आर के मार्बल्स समूह से 250 करोड़ नकदी बरामद, राजस्थान पत्रिका सहित कई मुख्य प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने खबर दबाई
राजस्थान खान विभाग घूस काण्ड के बाद से ही आर के मार्बल्स और सहयोगी कंपनी वंडर सीमेंट जांच के घेरे में ,इसी क्रम में आयकर विभाग ने समूह के सियासी रसूख को देखते हुए केंद्रीय रिज़र्व पुलिस के 80 हथियार बंद जवानों के साथ गुप्त तरीके से एक साथ 4 राज्यॉ के 29 ठिकानों पर छापे मारे ,7000 करोड़ की सम्पति दस्तावेज और 250 करोड़ नकद बरामद की।
सबसे ज्यादा छापे की कार्यवाही राजस्थान के 7 शहरों में हुई , दिलचस्प बात ये की प्रदेश का सबसे बड़ा मीडिया समूह होने का दावा करने वाला अखबार राजस्थान पत्रिका इस खबर को छिपा गया, ,हर साल मिलने वाले करोडो का विज्ञापन पत्रकारिता पर भारी पड़ गई , इसी तरह इन्द्राणी -शीना के मुद्दे पर 15 दिन लगातार पूरे देश को झिलाने वाला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी ये खबर गायब है ,