हीरापुरा स्कूल में भामाशाह का स्वागत,किया पौधारोपण
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। अजमेर रोड़,हीरापुरा स्थित कमला देवी बुधिया राजकीय विद्यालय में स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने भामाशाह हरिप्रसाद बुधिया का स्वागत किया। इस अवसर पर बुधिया ने विद्यार्थियों को जलसंरक्षण का महत्व समझाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह चौधरी के अनुसार कोलकाता प्रवासी हरिप्रसाद बुधिया ने वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विद्यालय के निकट स्थित पुलिस चौकी उद्यान में पौधारोपण किया तथा प्रकृति से प्रेम का संदेश दिया।