कोरोना एक षड़यंत्र : डॉ.तरूण कोठारी
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। देश के एक डॉक्टर तरूण कोठारी ने सनसनीखेज दावा किया है। उनका कहना है कि कोरोना एक षडयंत्र है और यह षड़यंत्र वैश्विक है। डॉ. कोठारी दिल्ली निवासी हैं तथा पिछले एक साल से कोरोना षड़यंत्र का पर्दाफाश करने हेतु एवं जन—जागरूकता लाने हेतु प्रयासरत हैं। बैस्ट रिपोर्टर न्यूज के एक्सक्लूसिव कार्यक्रम में सम्पादक अनिल यादव ने डॉ.तरूण कोठारी से बातचीत की है। इस सम्पूर्ण बातचीत का वीडियो देखने हेतु नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें———