Print

राजस्थान के सभी सरकारी सैकण्डरी स्कूलों के लिए कक्षा-10 विज्ञान विषय के निःषुल्क वीडियो पाठ्यक्रम की पेषकष

Written by स्वत्वाधिकारी,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर on . Posted in बैस्ट रिपोर्टर एक्सक्लूसिव

इनटरनेट वेबपोर्टल बैस्ट रिपोर्टर न्यूज डाॅट काॅम की ओर से राजस्थान के सभी सरकारी सैकण्डरी स्कूलों के लिए कक्षा-10 विज्ञान विषय के निःषुल्क वीडियो पाठ्यक्रम की पेषकष की गई है। करीब 90 घंटों का यह वीडियों पाठ्यक्रम कम्पयूटर व पैन ड्राइव की मदद से विद्यार्थियों के सामने किसी फिल्म की तरह नियमित रूप से चलाया जा सकता है। यह वीडियो पाठ्यक्रम न सिर्फ प्रदेष के लाखों विद्यार्थियों को विज्ञान विषय को बेहतर ढंग से समझने में कारगर सिद्ध होगा वरन् इसके माध्यम से विज्ञान विषय के षिक्षक भी लाभांवित होंगें। वीडियों पाठ्यक्रम को निःषुल्क प्राप्त करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए सरकारी स्कूल के प्राचार्य या विज्ञान षिक्षक मोबाईल नम्बर 7610007588 अथवा This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.  पर सम्पर्क करना होगा। वीडियो पाठ्यक्रम का डेमो vimeo.com/136805605 पर देखा जा सकता है। वैबपोर्टल के संचालक अनिल यादव ने बताया कि उनकी ओर से इस संबंध में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं षिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी से भी पत्राचार किया गया है।