Print

महज 499 रुपये में बुक कर सकते हैं, देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर,

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in ताजा खबर

बैस्ट रिपार्टर न्यूज,जयपुर। देश के दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में आज ब्रिकी के लिए कई स्कूटर और मोटरसाइकिल उपलब्ध हैं, लेकिन जब बात कीमत की आती है, तो इनके प्राइस देखकर ही आम आदमी खरीदनें का प्लान बदल देता है। जहां एक तरफ सरकार ईवी को बढ़ावा देने के लिए लोगों को उत्साहित कर रही है, वहीं वाहन कंपनियां भी कम कीमत पर ईवी को लॉन्च कर इसमें अपना सहयोग दे रही हैं, बावजूद इसके आप आज कोई भी लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदेंगे तो उसकी कीमत 1 लाख के पार ही होगी।

वर्तमान में हमारे पास ओला, चेतक, एथर, सिंपल वन जैसे कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं, जिसकी कीमत करीब 1 लाख है, हालांकि सब्सिडी के बाद यह कीमत कुछ कम जरूर हो जाती है। बावजूद इसके ग्राहकों का पेट्रोल स्कूटर को लेने का रुख नहीं बदल रहा है, लेकिन आज हमारा यह लेख आपके विचार को जरूर बदल सकता है, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं, ऐसे स्कूटर के बारे में जिसकी कीमत पेट्रोल स्कूटर (Honda Activa) से भी कम है:

50,000 रुपये से भी कम कीमत


बाउंस इन्फिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में दिसंबर 2021 में लॉन्च किया गया था। यह बेंगलुरु स्थित राइड-शेयरिंग स्टार्टअप कंपनी का देश में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसकी कीमत 68,999 रुपये (बैटरी पैक वाले वर्जन के लिए) और 45,099 रुपये (बिना बैटरी पैक) एक्स-शोरूम दिल्ली तय की गई हैं। यानी यह भारत का पहला ई-स्कूटर है जिसे बैटरी पैक के साथ और बिना बेचा गया है, और इसी के चलते इसकी कीमत कम है।


क्यों इतनी कम कीमत पर उपलब्ध यह स्कूटर

बता दें, बाउंस इनफिनिटी ई1 की कीमत 68,999 रुपये है, जो स्वैपेबल बैटरी पैक और चार्जर के साथ है। वहीं आप इसे बिना बैटरी पैक के खरीदते हैं, तो इसकी कीमत महज 45,099 रुपये है। अब आप सोच रहे होंगे कि बिना बैटरी के स्कूटर को इस्तेमाल कैसे किया जाए। तो बता दें, कि आप स्कूटर की बैटरी को सब्सिक्रिप्शन के तहत लेकर कंपनी के स्वैप स्टेशनों पर चार्ज कर इस्तेामल कर सकते हैं, जहां सिर्फ आपको बैटरी स्वैपिंग की कीमत अदा करनी होगी।