Print

हिंदुत्व और ध्रुवीकरण पर 'चतुराई' से बोलकर जीती बीजेपी: अशोक गहलोत

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in ताजा खबर

बैस्ट रिपार्टर न्यूज,जयपुर। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार और बीजेपी की जीत को लेकर कांग्रेस के नेता अलग-अलग तरीके से विश्लेषण कर रहे हैं। इसी क्रम में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी अपनी चतुराई वाले भाषणों से जनता को भरमा लेते हैं। उन्होंने कहा कि हाल के चुनाव में मुद्दे तो दिखे ही नहीं, लोगों ने पीएम के भाषणों पर विश्वास करके वोट दिया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि देश और यूपी में कोरोना के समय के कुप्रबंधन के बारे में सभी जानते हैं, लेकिन बीजेपी ने अपने प्रचार तंत्र से लोगों के मन को बदल दिया।
अशोक गहलोत ने कहा- “नरेंद्र मोदी चतुराई से बोलते हैं और लोग मानते हैं पीएम बोल रहे हैं तो सच होगा है। पीएम विपक्ष पर एजेंसियों को बदनाम करने का आरोप लगाते हैं लेकिन पूरा देश देख सकता है कि आज क्या हो रहा है, वे देख सकते हैं कि भारत में क्या हो रहा है, आईटी, ईडी, सीबीआई के साथ क्या हो रहा है? दुनिया देख सकती है कि देश में किस तरह से छापेमारी की जा रही है।

गहलोत ने आगे कहा कि कांग्रेस को सच्चाई को आम लोगों तक ले जाना होगा। तभी भारतीय जनता पार्टी बेनकाब होगी और सच्चाई सामने आएगी। सच्चाई लाने का काम विपक्ष का है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हिन्दुत्व को सामने करके जीती है। इन चुनावों में मुद्दों की ओर जनता का ध्यान हटाने में बीजेपी कामयाब रही है।

बता दें कि पांच राज्यों में हार को लेकर रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग होनी है। उससे पहले गहलोत ने ये बयान दिया है। इसके अलावा गहलोत का यह बयान कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार के ये कहने के बाद आया है कि कांग्रेस, गांधी परिवार के बिना एकजुट नहीं रह सकती है। कुछ इसी तरह का बयान महराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने भी दिया है।