Print

ओला इलेक्ट्रिक बाजार से वापस लेगी 1,441 स्कूटर

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in ताजा खबर

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज, नई दिल्ली: ओला इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं के मद्देनजर अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की 1,441 यूनिट को वापस लेने जा रही है. हालांकि कंपनी ने कहा है कि पुणे में 26 मार्च को हुई आग की घटना की जांच जारी है और प्रारंभिक मूल्यांकन में पाया गया कि यह एक अलग घटना थी. अधिकारी ने कहा कि हमने आग लगने के सही कारण और इसमें बेहतर क्या किया जा सकता है इसे लेकर जांच कर रहे हैं. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि जांच के लिए हमनें एजेंसियों को नियुक्त किया है.

ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से कहा गया है कि इन स्कूटरों का हमारे सर्विस इंजीनियरों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा और सभी बैटरी सिस्टम, थर्मल सिस्टम के साथ-साथ सुरक्षा प्रणालियों की जांच की जाएगी.बताते चलें कि इससे पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकर ओकिनावा ऑटोटेक ने भी अपने 3215 व्हीकल्स को आग लगने की घटनाओं के बाद वापस ले लिया था.

गौरतलब है कि हाल ही में, देश के विभिन्न हिस्सों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में आग लगने की व्यापक घटनाएं हुई हैं, जिससे निर्माताओं को अपने वाहनों को वापस लेना पड़ा है. ओकिनावा ऑटोटेक के साथ ही साथ प्योर ईवी ने भी लगभग 2,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को वापस लिया था. लगातार आग की घटनाओं के बाद सरकार की तरफ से भी एक एक पैनल बनाया गया है और कंपनियों को चेतावनी दी गयी थी.