Print

सुप्रीम कोर्ट जज ने कहा- पारा मत चढ़ाइए

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in ताजा खबर

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। सुप्रीम कोर्ट में आज उस समय अजीबोकरीब स्थिति पैदा हो गई, जब एक मामले की सुनवाई के दौरान दो सीनियर वकील आपस में भिड़ गए। हालात इस कदर बिगड़े की बेंच को दखल देकर कहना पड़ा कि कोर्ट रूम का पारा मत चढ़ाइए। जजों के तीखे तेवर देखने के बाद ही दोनों वकील शांत हुए और मामला निपटा।

दरअसल धोखाधड़ी के एक मामले में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान दुष्यंत दवे पेश हुए थे। जस्टिस मेहंत गुप्ता और सुधांशु धूलिया की बेंच के सामने ये सुनवाई चल रही थी। आरोपी ने बेल के लिए अर्जी दी थी। बेंच को उस पर सुनवाई के बाद कोई फैसला करना था।

बेंच ने मामले पर गौर करने के बाद वकीलों से पूछा कि वो मामले में स्थगन तो नहीं चाहते हैं। उस दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दुष्यंत दवे पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी दलीलें सड़कछाप हैं। लोग ये बात उनके मुंह पर नहीं बोलते लेकिन पीठ पीछे ये बात कहते देखे जाते हैं। उसके बाद दवे भड़क गए।

दुष्यंत दवे ने तुषार मेहता पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आपकी न‍ियुक्‍त‍ि राजनीत‍िक, आप वैसे ही बर्ताव कर रहे हैं। वो यहां तक बोले कि मेहता एसजी ऑफिस के लिए कलंक जैसे हैं। दोनों के बीच तल्खी बढ़ती देख बेंच को दखल देना पड़ा। जस्टिस गुप्ता ने कहा कि आप कोर्ट रूम का पारा मत चढ़ाइए। उनके दखल के बाद दोनों वकील शांत हो गए। लेकिन बेंच ने फिर मामले की सुनवाई नहीं की और उसे स्थगित कर दिया गया।

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने मामले की सुनवाई स्थगित करने के बाद दोनों वकीलों से कहा कि उनका व्यवहार पूरी तरह से गलत था। दोनों को संयम बरतना चाहिए। दोनों सीनियर वकील हैं।