मोदी के सबसे काबिल मंत्री को राहुल गांधी की नसीहत
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान में चीन के साथ सीमा विवाद के मुद्दे को उठाया। राहुल ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में एलएसी पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प को लेकर केंद्र पर हमला किया। राहुल ने केंद्र सरकार के साथ ही मोदी सरकार के काबिल मंत्री एस जयशंकर को भी नसीहत दे डाली। राहुल गांधी ने कहा कि मैं देखता हूं कि चीन को लेकर बयानबाजी होती है रहती है। उन्होंने कहा कि मैं देखता रहता हूं कि विदेश मंत्री बोलते रहते हैं। कांग्रेस नेता ने बोले कि कहना नहीं चाहिए लेकिन उनको (एस. जयशंकर) अपनी समझ गहरी करनी चाहिए।
चीन की है युद्ध की तैयारी
राहुल ने कहा कि जो चीन से खतरा है, उसे मैं क्लियर देख रहा हूं और सरकार उसे छुपाने की कोशिश कर रही है। सरकार उसे नजरअंदाज कर रही है। राहुल ने कहा कि इस खतरे को ना तो छुपाया जा सकेगा और ना ही नजरअंदाज किया जा सकेगा। राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पूरी तैयारी चल रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी लद्दाख और अरुणाचल की तरफ पूरी आक्रामक तैयारी चल रही है। हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है। इस बात को हिंदुस्तान की सरकार सुनना नहीं चाहती और उनकी तैयारी चल रही है। यह तैयारी युद्ध की है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस बात को छुपाती है और शायद स्वीकार नहीं कर पा रही है।
'अंतरराष्ट्रीय संबंधों में रणनीति काम करेगी इवेंट नहीं'
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि हिंदुस्तान की सरकार इंवेट आधारित काम करती है। सरकार रणनीतिक रूप से काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सोचती है कि यहां पर एक इवेंट करो...यहां पर एक और इवेंट करो। राहुल ने कहा कि जब बात अंतरराष्ट्रीय संबंधों की होती है तो वहां रणनीति काम करती है। वहां पर इवेंट काम नहीं करता।
राहुल के बयान पर बीजेपी का तीखी प्रतिक्रिया
राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने तीखी प्रतिक्रिया जताई। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी के नाना उस वक्त सो रहे थे जब भारत ने चीन के हाथों 37,000 वर्ग किमी का क्षेत्र गंवा दिया था। बीजेपी नेता ने कहा कि वह चीन के इतने करीब हैं कि उन्हें पता है कि वह आगे क्या करने वाला है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से 135 करोड़ रुपये का चंदा मिला।