Print

डाॅ. सुधीर भंडारी द्वारा "राजस्थान नेत्र -ज्योति पत्रिका" का लोकार्पण

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समाचार

डाॅ. सुधीर भंडारी द्वारा

जयपुर, 24 अप्रेल । ऑई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान की त्रेमासिक पत्रिका "राजस्थान नेत्र ज्योति" का विमोचन शनिवार को एस एम एस मेडिकल कॉलेज में राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ सर्विसेस के वाइस चांसलर डॉ.सुधीर भंडारी ने किया।
इस अवसर पर आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान के उपाध्यक्ष अशोक भंडारी, नेत्र ज्योति के संपादक लक्ष्मण बोलिया, सह संपादक गोविंद गुरबानी व अन्य गण मान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर डॉ सुधीर भंडारी ने कहा कि ऑई बैंक सोसायटी देश की श्रेष्ठतमऑई बैंकों में से एक है। पत्रिका के कलेवर तथा पठनीय सामग्री को उपयोगी

बताते हुए कहा कि इससे संस्था की उपलब्धियों तथा गतिविधियों का दिग्दर्शन होता है।

डा. भंडारी ने एस एम एस हॉस्पिटल से कोर्निया रिट्राइवल एवं ट्रांसप्लांटेशन कार्यों में आने वाली समस्याओं का तत्काल समाधान करने के लिए आदेश जारी करने का विश्वास दिलाया।

इस अवसर पर सोसाइटी के उपाध्यक्ष अशोक भंडारी ने बताया कि कोरोना के कारण पत्रिका का मुद्रण बंद होने के कारण इसे वापस प्रारंभ किया गयाहै। उल्लेखनीय है की जनवरी-फरवरी-मार्च 2022 में कु

Print

ऑक्सीजन की कमी को पूरा करेगा ‘हिन्दुस्तान जिंक’

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—1 on . Posted in चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समाचार

ऑक्सीजन की कमी को पूरा करेगा ‘हिन्दुस्तान जिंक’

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज (आशा पटेल)। जयपुर।  कोविड 19 के बढते रोगियों और ज्यादा गंभीर होने की स्थिति में आॅक्सीजन की आवश्यकता होने के साथ ही राजकीय और निजी चिकित्सालयों में आॅक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए हिन्दुस्तान जिंक ने प्रशासन को इण्डस्ट्रीयल आॅक्सीजन की आपूर्ति की है। 1500 लीटर इण्डस्ट्रीयल आॅक्सीजन का पहला टेंकर हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा संयंत्र स्थित आॅक्सीजन प्लांट से भरकर उदयपुर आरएनटी मेडिकल काॅलेज पहुंचा। कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गयी इस 98 प्रतिशत शुद्ध आॅक्सीजन को संशोधन प्रक्रिया के बाद चिकित्सकीय उपयोग में लिया जा सकेगा। कोरोना महामारी से राहत एवं बचाव के लिये हिन्दुस्तान जिंक सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के साथ मिल कर अपने संचालन क्षेत्र के आस पास एवं अन्यत्र भी आवश्यकता अनुरूप हर संभव सहायता के लिए कटिबद्ध है। पिछले सप्ताह इन्सुलेशन वैक्सीन वैन उपलब्ध कराने के बाद शहर में बढ़ते गंभीर कोरोना रोगियों को आॅक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए प्रशासन द्वारा आॅक्सीजन उपलब्ध कराने के प्रयासो के अनुरूप हिन्दुस्तान जिंक ने यह सहयोग

Print

जगतपुरा में जल वितरण केन्द्र का शुभारम्भ

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—1 on . Posted in चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समाचार

जगतपुरा में जल वितरण केन्द्र का शुभारम्भ

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव)। जगतपुरा के प्रहलादपुरा ग्राम में निजी कम्पनी बॉश नें एक जल वितरण केन्द्र का शुभारम्भ किया। 1 अगस्त 2019 को आरम्भ इस केन्द्र का उद्घाटन उप जिला कलेक्टर (जयपुर शहर) जगत राजेश्वर द्वारा किया गया। इस जल वितरण केन्द्र से जनता को शुद्ध फ्लोराइड मुक्त जल उपलब्ध कराया जायेगा । यहाँ ग्रामीणों को जल एटीएम की सुविधा दी जायेगी। यह केन्द्र 'नो प्रोफिट नो लॉस' के सिद्धांत पर चलाया जायेगा जिसमें 20 पैसे प्रति लीटर की दर से 20 लीटर की कैन मात्र 4 रूपये में उपलब्ध कराई जायेगी। इस केन्द्र से जगतपुरा क्षेत्र में लोगों को फ्लोराइड युक्त पानी से होने वाले रोगों खासकर हड्डियों के दर्द से राहत मिलेगी। जल वितरण केन्द्र के उद्घाटन के अवसर पर जेएनयू अस्पताल एवं आनंद आई हॉस्पिटल के चिकित्सकों के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में मरीजों को चर्म रोग, स्त्री रोग,बाल रोग,दंत रोग,नेत्र रोग,बीपी,शुगर आदि के संबंध में परामर्श व जांच की व्यवस्था के साथ ही नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया।  शिविर में

Print

मतदान करने वालों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श की अनूठी पहल

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—1 on . Posted in चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समाचार

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। प्राईवेट हॉस्पीटल एण्ड नर्सिंग सोसायटी द्वारा नागरिकों को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की गई है। सोसायटी के सचिव डॉ विजय कपूर के अनुसार इस पहल के अन्तर्गत जयपुर के 101 निजी अस्पतालों में उन लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराया जायेगा जो कि मतदान का प्रमाण यानी अंगुली पर स्याही का निशान दिखायेगा। सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ.संजय आर्य के अनुसार यह सुविधा केवल मतदान तिथि यानी 7 दिसम्बर को नियत आउटडोर समय पर उपलब्ध कराई जायेगी। डॉ. विजय कपूर के अनुसार लोकतंत्र के इस महापर्व व महायज्ञ में जयपुर के चिकित्सक समुदाय की ओर से सामाजिक सरोकारों के निर्वहन की कड़ी में यह एक शुरूआत है जिसे आने वाले समय में और भी व्यापक स्तर पर जारी रखने का प्रयास किया जायेगा। अस्पतालों की सूची की जानकारी सोसायटी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0141—2176386 से प्राप्त की जा सकती है।

Print

राजस्थान युवा यादव महासभा का 11 वां रक्तदान शिविर सम्पन्न

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—4 on . Posted in चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समाचार

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। राजस्थान युवा यादव महासभा का 11 वां रक्तदान शिविर गांधी पथ वैशाली नगर स्थित जानकी पैरेडाईज में सम्पन्न हुआ। महात्मा गाँधी हॉस्पीटल के चिकित्सकीय सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में हजारों की संख्या में युवा एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के दौरान राजस्थान युवा यादव महासभा के अध्यक्ष महेन्द्र यादव ने रक्तदान करने वाले तथा कार्यक्रम में सहयोग देने वाले अतिथियों का स्मृति चिह्न देकर आभार प्रकट किया। शिविर में करीब 1000 यूनिट रक्त एकत्र होने की जानकारी मिली है।