Print

सीवरेज की सड़न से जीना मुहाल,अधिकारियों की टॉलमटाल

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—1 on . Posted in नगर-निकाय व स्वायत्त शासन समाचार

सीवरेज की सड़न से जीना मुहाल,अधिकारियों की टॉलमटाल

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। एक तरफ गहलोत सरकार जयपुर को वर्ल्ड क्लास हैरिटेज सिटी बनाने में जी जान से जुटी है और सम्पूर्ण संसाधन एवं मशीनरी इस दिशा में काम भी कर रहे हैं लेकिन नगर निगम हैरिटेज के कुछ अधिकारी ही सरकार की स्वपनिल आशाओं को मटियामेट करने में लगे हुए हैं। मामला वार्ड नं. 69 कल्याण जी के रास्ते मे पिंकसिटी एक्सरे क्लीनिक के सामने वाली गली का है जहाँ सीवरेज लाईन लगभग एक महीने से जाम है जिससे गंदा सीवरेज लाईन का पानी रोजाना सड़क पर बह रहा है स्थानीय निवासी इसकी बदबू एवं सड़न से परेशान हैं । सूचना मिलने पर स्थानीय पार्षद ने सफाई निरीक्षक के सहयोग से इसे दुरूस्त कराने का प्रयास किया लेकिन मामला नई पाईप लाइन डालने का आ गया और उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय (किशनपोल) को इसके लिए सूचित किया लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई । जब बैस्ट रिपोर्टर सवांददाता ने अधीक्षण अभियन्ता से इस पूरे प्रकरण की जानकारी चाही तो उन्होंने सहायक अभियन्ता को फोन पकड़ा दिया और सहायक अभियन्ता ने यह कहते हुए अपना पल्ला झाड लिया कि यह कार

Print

'घर—घर कचरा संग्रहण' अच्छी पहल परन्तु व्यावहारिक परेशानियों के समाधान के बिना निरर्थक

Written by स्वत्वाधिकारी,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर on . Posted in नगर-निकाय व स्वायत्त शासन समाचार

'घर—घर कचरा संग्रहण' अच्छी पहल परन्तु व्यावहारिक परेशानियों के समाधान के बिना निरर्थक

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। स्वच्छ जयपुर और स्वच्छ भारत अभियान के तहत जयपुर नगर निगम की घर—घर कचरा संग्रहण योजना एक अच्छी पहल है परन्तु इसमें कुछ व्यावहारिक कमियाँ दिखाई दे रही हैं। सर्वप्रथम तो जिन वार्डों में भी यह योजना प्रारम्भ की गई है उन वार्डो में 'कचरा संग्रहण वाहन' रोज नियमित रूप से नहीं आता है जिससे योजना उद्देश्य ही खटाई में पड़ जाता है। इतना ही नहीं जब यह वाहन आता भी है तो उसका कोई फिक्स रूट जनता को नहीं मालूम रहता है जिसके कारण लोगों को वाहन में बजने वाले विज्ञापन की आवाज के आधार पर अपना काम धाम छोड़ कर घंटों कचरा लेकर इंतजार यह सोचकर करना पड़ता है कि ना जाने कब वाहन आकर छू मंतर हो जाए। लोगों की समस्या यह है कि 'कचरा संग्रहण वाहन' आता जरूर है परन्तु बिना आजू—बाजू देखे तेजी से दौड़कर चला जाता है,कोई सामने आकर ही उसे रोक ले तो बात अलग है परन्तु हर किसी के लिए ऐसा करना भी संभव नहीं होता है। गलती कचरा संग्रहण वाहन के चालक की होती है परन्तु उसकी मजबूरी यह है कि उसे यह पता ही नहीं चल पाता की कोई अमुक घर से कचरा डालना चाहता है क्य

Print

नगरीय विकास कर बकायादारों की कुर्की होगी

Written by स्वत्वाधिकारी,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर on . Posted in नगर-निकाय व स्वायत्त शासन समाचार

नगरीय विकास कर बकायादारों की कुर्की होगी
जयपुर 3 अक्टूबर। नगर निगम जयपुर बकाया नगरीय विकास कर की वसूली के लिये बकायादारों की सम्पति कुर्क करेगा।
नगर निगम जयपुर के आयुक्त श्री आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने शनिवार को नगर निगम के सभी जोनल उपायुक्तो को इस संबंध में निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि नगरीय विकास कर की वसूली के लियें सभी बकायादारों को राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 128-129 के बिल तथा 2014-15 तक की बकाया के डिमंाड नोटिस भिजवा दिये गये है। उन्हांेने कहा कि सभी जोनल कार्यालयों में राजस्व अधिकारियों की अगुवाई मे टीमें बनाकर बकायादारों की समझाइश भी की गई परन्तु अभी तक नगरीय विकास कर बकायादारों द्वारा बकाया नगरीय विकास जमा नहीं करवाया है।
     नगरीय विकास कर बकायादारों को अनेकांे बार समाचार-पत्रोें में सूचना प्रकाशित कर नगरीय विकास कर जमा करवाए जाने की अपील की गई है परन्तु बकायादारों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया है। हाल ही मेें माननीय उच्च न्यायालय ने भी नगरीय विकास कर के बकायादारों के नल, बिजली कनेक्शन काटने के आदेश जारी किये है।
    माननीय न्यायालय द्वारा
Print

जयपुर स्मार्ट सिटी के लिए लोगो (logo) एवं ब्लॉक प्रतियोगिता

Written by स्वत्वाधिकारी,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर on . Posted in नगर-निकाय व स्वायत्त शासन समाचार

जयपुर 30 सितम्बर। नगर निगम जयपुर ने स्मार्ट सिटी प्लान के लोगो (logo) व ब्लॉक के लिए शहर के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कॉलेजों के विद्यार्थियों की प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।ब्लॉक एवं लोगो (logo) की तैयार करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर, 2015 निर्धारित की गई है। ब्लॉक एवं लोगो (logo) के लिए एन्ट्री www.mygov.in  इस साईट पर जाकर Do Section पर विजिट करेंगे और इस पर जो जयपुर स्मार्ट सिटी का ब्लॉक चल रहा है इस पर पोस्ट करेंगे।

Print

मालवीय नगर सेक्टर 1 मार्केट व जन सुविधा क्षेत्र मे अतिक्रमण

on . Posted in नगर-निकाय व स्वायत्त शासन समाचार

मालवीय नगर सेक्टर 1 मार्केट व जन सुविधा क्षेत्र मे अतिक्रमण

मालवीय नगर सेक्टर 1 के मार्केट में पार्किग व जन सुविधा क्षेत्र मे अवैध व्यवसायियो का अतिक्रमण बहुतायत से हो गया है। जनता को आये दिन पार्किग की समस्या से जूझना पड़ रहा है। यहाॅ कई उपद्रवी तत्व भी आकर कई बार आम जनता को परेशान करते है। परन्तु फिर भी इस तरह के अतिक्रमण दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है। मालवीय नगर मं सेक्टर 1 के मार्केट के दोनों तरफ ठेले व्यवसाइयों व स्थानीय दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है। ये स्थान जनता की सुविधाओं के लिये बनाये गए थे लेकिन अब यह ठेले व्यवसाइयों व अतिक्रमणकारियों का गढ़ बन गया है।

ऐसा लगता है मानों पुलिस, प्रशासन, नगर निगम, जेडीए सभी सरकारी महकमें भी इन सब की अनदेखी कर रहे है। जबकि इस क्षेत्र में लगातार पुलिस की पीसीआर वैन घूमती रहती है और फिर भी धडल्ले से अतिक्रमण हो रहे हैं तथा अतिक्रमियों के हौसले यहां तक बुलंद हो गये है कि उन्हे पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी भय नहीं है। ये अतिक्रमण शाम को 5 बजे से लेकर देर रात्री तक किये जा रहे है। इस दौरान नगर निगम के आफिस बंद हो जाते है यदा कदा नगर निगम का अतिक्रमण दस्