सीवरेज की सड़न से जीना मुहाल,अधिकारियों की टॉलमटाल
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। एक तरफ गहलोत सरकार जयपुर को वर्ल्ड क्लास हैरिटेज सिटी बनाने में जी जान से जुटी है और सम्पूर्ण संसाधन एवं मशीनरी इस दिशा में काम भी कर रहे हैं लेकिन नगर निगम हैरिटेज के कुछ अधिकारी ही सरकार की स्वपनिल आशाओं को मटियामेट करने में लगे हुए हैं। मामला वार्ड नं. 69 कल्याण जी के रास्ते मे पिंकसिटी एक्सरे क्लीनिक के सामने वाली गली का है जहाँ सीवरेज लाईन लगभग एक महीने से जाम है जिससे गंदा सीवरेज लाईन का पानी रोजाना सड़क पर बह रहा है स्थानीय निवासी इसकी बदबू एवं सड़न से परेशान हैं । सूचना मिलने पर स्थानीय पार्षद ने सफाई निरीक्षक के सहयोग से इसे दुरूस्त कराने का प्रयास किया लेकिन मामला नई पाईप लाइन डालने का आ गया और उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय (किशनपोल) को इसके लिए सूचित किया लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई । जब बैस्ट रिपोर्टर सवांददाता ने अधीक्षण अभियन्ता से इस पूरे प्रकरण की जानकारी चाही तो उन्होंने सहायक अभियन्ता को फोन पकड़ा दिया और सहायक अभियन्ता ने यह कहते हुए अपना पल्ला झाड लिया कि यह कार्य सफाई निरीक्षक का है। सफाई निरीक्षक से बात करने पर उन्होंने कहा कि कार्य निर्माण से सम्बन्धित होने के कारण अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय की ही जिम्मेदारी बनती है। विभागीय अधिकारियों की टालमटोल ने समस्या से पीड़ित आम जनता को समस्या को बर्दाश्त करने के लिए लावारिस छोड़ दिया है। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के उच्च अधिकारियों,महापौर को अविलम्ब नागरिकों की समस्या का समाधान करना चाहिए,देखना ये है कि इस ख़बर के प्रकाशन के बाद क्या प्रशासन जागता है या अपनी चिरपरिचित कुम्भकरणीय नींद में मदहोश रहता है।