मालवीय नगर सेक्टर 1 मार्केट व जन सुविधा क्षेत्र मे अतिक्रमण
मालवीय नगर सेक्टर 1 के मार्केट में पार्किग व जन सुविधा क्षेत्र मे अवैध व्यवसायियो का अतिक्रमण बहुतायत से हो गया है। जनता को आये दिन पार्किग की समस्या से जूझना पड़ रहा है। यहाॅ कई उपद्रवी तत्व भी आकर कई बार आम जनता को परेशान करते है। परन्तु फिर भी इस तरह के अतिक्रमण दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है। मालवीय नगर मं सेक्टर 1 के मार्केट के दोनों तरफ ठेले व्यवसाइयों व स्थानीय दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है। ये स्थान जनता की सुविधाओं के लिये बनाये गए थे लेकिन अब यह ठेले व्यवसाइयों व अतिक्रमणकारियों का गढ़ बन गया है।
ऐसा लगता है मानों पुलिस, प्रशासन, नगर निगम, जेडीए सभी सरकारी महकमें भी इन सब की अनदेखी कर रहे है। जबकि इस क्षेत्र में लगातार पुलिस की पीसीआर वैन घूमती रहती है और फिर भी धडल्ले से अतिक्रमण हो रहे हैं तथा अतिक्रमियों के हौसले यहां तक बुलंद हो गये है कि उन्हे पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी भय नहीं है। ये अतिक्रमण शाम को 5 बजे से लेकर देर रात्री तक किये जा रहे है। इस दौरान नगर निगम के आफिस बंद हो जाते है यदा कदा नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता आ भी जाता है तो दिखावे की कार्यवाही कर वापस लौट जाता है तथा फिर से इन अतिक्रमियों को वहां ठेले लगाने दिये जाते है और नगर निगम के अधिकारी आंखे मूंद गर बैठ जाते है। नगर निगम को उन सभी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही कर बर्खास्त करना चाहिये जो इस तरह के अतिक्रमण होने देने के लिये जिम्मेदार है तथा इस जगह स्थाई नगर निगम चैकी का प्रावधान करना चाहिये ताकि रोजाना यहाॅं किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो तथा जनता की सुविधा के लिये बनाये गए स्थान जनता की सुविधा के लिये ही प्रयुक्त हों।
उपरोक्त विषय पर स्थानीय निवासियों की षिकायतों पर संज्ञान लेकर बेस्ट रिपोर्टर के प्रतिनिधि नगर निगम जयपुर के सतर्कता आयुक्त श्री जगदीश चंद्र शर्मा से निगम आफिस में मिले। पहले तो उन्होंने प्रेस अधिकारी को काॅफी देर तक वक्त नहीं दिया। और जब वक्त दिया तो प्रतिनिधि द्वारा लिखित शिकायत देने पर उसकी बातों पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया। तथा अंत मे उन्होंने कहा कि यदि आप खबर छापना चाहते है तो छाप दीजिये हम जवाब दे देंगे और प्रेस अधिकारी को किसी प्रकार का संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दिया गया। सर्तकता आयुक्त जो कि जनता की सरकार का एक प्रतिनिधि व सेवक है के इस रवैये को देखते हुए यह प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं इन सब गतिविधियों की संलिप्तता ऊपर तक के अधिकारियों तक है। जब बेस्ट रिर्पोटर के प्रतिनिधि को लगा कि सर्तकता आयुक्त के यहाॅं से भी कोई कार्यवाही की उम्मीद नहीं है तब से वहां से लौट आयेे।
हमारा यह खबर छापने का उद्देश्य नकारा हो चुके संबंधित सरकारी अफसर जिनमें मालवीय नगर निगम के अफसर, मुख्य नगर निगम के सर्तकता आयुक्त व कर्मचारी शामिल है। पर अनुशासनात्मक कार्यवाही कर उन्हें अपने कर्तव्यों से अवगत कराना है ताकि भविष्य में वे जनता की शिकायतों के प्रति इस प्रकार की संवेदनहीनता दिखाने की चेष्टा ना कर सके। इसके अतिरिक्त संबंधित थाना क्षेत्र के एस0एच0ओ0 को तलब कर इस तरह के अतिक्रमण को शह देने का कारण पूछा जाए व अनुशासनात्मक कार्यवाही कर दण्डित किया जाए। यथा संभव सस्पेण्ड किया जाए ताकि ऐसे नौकरशाहों को सख्त सीख मिल सके व भविष्य में जनता के हित में कार्य कर सकें।
हमें उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि संबंधित विभाग त्वरित कार्यवाही कर जनता को इस समस्या से निजात प्रदान करेंगे।