Print

जयपुर स्मार्ट सिटी के लिए लोगो (logo) एवं ब्लॉक प्रतियोगिता

Written by स्वत्वाधिकारी,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर on . Posted in नगर-निकाय व स्वायत्त शासन समाचार

जयपुर 30 सितम्बर। नगर निगम जयपुर ने स्मार्ट सिटी प्लान के लोगो (logo) व ब्लॉक के लिए शहर के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कॉलेजों के विद्यार्थियों की प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।ब्लॉक एवं लोगो (logo) की तैयार करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर, 2015 निर्धारित की गई है। ब्लॉक एवं लोगो (logo) के लिए एन्ट्री www.mygov.in  इस साईट पर जाकर Do Section पर विजिट करेंगे और इस पर जो जयपुर स्मार्ट सिटी का ब्लॉक चल रहा है इस पर पोस्ट करेंगे।