जगरूप सिंह यादव एवं मातादीन शर्मा राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण के सदस्य नियुक्त
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। सेवानिवृत आई.ए.एस पूर्व जयपुर कलेक्टर जगरूप सिंह यादव एवं मातादीन शर्मा को राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण का सदस्य नियुक्त किया गया है। कामिक विभाग की ओर से इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। ये नियुक्तियाँ एक वर्ष की कालावधि के लिए प्रभावी रहेंगी।
यादव प्रतिनिधि मंडल ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। यादव समाज के एक 27 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व अखिल भारतीय यादव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.अशोक यादव ने किया। भेंट के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र को जयपुर एवं सीकर में उनके नागरिक अभिनंदन हेतु आमंत्रण पत्र भी सौंपा गया। प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक मोहन सिंह यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष सुबहसिंह यादव,प्रदेश प्रभारी रामसजन यादव,प्रदेश महामंत्री बाबूलाल यादव,प्रदेश प्रवक्ता अनिल यादव,जयपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष कालूलाल यादव,जयपुर जिला शहर अध्यक्ष ईश्वर सिंह यादव,जयपुर जिला प्रभारी रामप्रताप यादव, तहसील सांगानेर अध्यक्ष प्रभूलाल यादव,झोटवाड़ा महामंत्री दल्लाराम यादव,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रतनेश यादव,कार्यालय सचिव भूपेन्द्र यादव, सदस्य रामनिवास यादव,लल्लूराम यादव,भुवनेश यादव,रामनिवास यादव,जगदीश यादव,हरफूल यादव,कुलदीप हरितवाल सहित कुल 27 प्रतिनिधि शामिल थे।
अब WhatsApp ग्रुप में कर पाएंगे प्राइवेट रिप्लाई, लॉन्च हुआ नया फीचर
वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स अपडेट कर रहा है. कंपनी ने स्टीकर फीचर रोलआउट करने के बाद अब प्राइवेट रिप्लाई फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के जरिए यूजर्स ग्रुप चैट में प्राइवेट रिप्लाई कर सकेंगे.इस फीचर के जरिए आप ग्रुप चैट में बिना किसी दूसरे यूजर के जानकारी के ग्रुप में एक यूजर को रिप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी मैसेज को वॉट्सऐप ग्रुप में देखने के लिए तीन डॉट पर क्लिक कर सकते हैं और प्राइवेट रिप्लाई ऑप्शन को देख सकते हैं. प्राइवेट रिप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सेंडर के चैट विंडो में मैसेज ओपन हो जाएगा. यह फीचर रिप्लाई फीचर की तरह ही काम करेगा.
ऐसे कर सकते हैं इस फीचर का इस्तेमाल
सबसे पहले ग्रुप चैट को ओपन करें और फिर सेंडर के मैसेज को चुनें जिसे आप रिप्लाई करना चाहते हैं. इसके बाद तीन डॉट पर क्लिक करें और फिर आप आसानी से प्राइवेट में रिप्लाई कर पाएंगे. बता दें कि वॉट्सऐप का यह प्राइवेट रिप्लाई फीचर फीचर वर्जन 2.18.335 पर उपलब्ध है.
15 दिन से रोड़वेज बंद,पक्ष विपक्ष दोनों बेपरवाह,स्थापना दिवस तक का नहीं किया लिहाज

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव)। करीब 4700 बसों के विशाल बेड़े से सुसज्जित तथा प्रतिदिन करीब 10 लाख नागरिकों को उनके गन्तव्य तक पहुँचाने वाली राजस्थान रोड़वेज के पहिए पिछले 15 दिनों से बंद हैं,हड़ताली कर्मचारी एवं लाखों यात्री दोनों परेशान हैं परन्तु पक्ष व विपक्ष दोनों को जैसे सांप सूंघ गया है। 1 अक्टूबर को राजस्थान रोड़वेज का स्थापना दिवस था,हडताली कर्मचारी तक इसे अपने ढंग से मना रहे थे परन्तु राजस्थान सरकार ने अपनी ही सरकार के इतने महत्वपूर्ण अंग के स्थापना दिवस तक का लिहाज नहीं किया। रोड़वेज की हडताल से प्रतिदिन करोड़ों का घाटा हो रहा है, जनता निजी बस संचालकों के हाथों लुट रही है और सत्ता पक्ष है कि गौरव यात्रा निकालने में व्यस्त है,शायद इसलिए क्योंकि ये निजी बसें किसी गैर की नहीं वरन् सरकार में खास दखल रखने वाले कुछ खास नेताओं की हैं जोकि पंजाब की तर्ज पर रोड़वेज को बंद करके राजस्थान में भी एक 'परिवहन माफिया' को स्थापित करने में पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं। माना रोड़वेज घाटे में है परन्तु घाटे में क्यूं है यह प्रश्न शायद सत्