Print

जयपुर फिक्की फ्लो की अध्यक्ष मुद्रिका ढोका ने पेश किया नया विजन दस्तावेज

Written by स्वत्वाधिकारी,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर on . Posted in अवर्गीकृत समाचार

जयपुर फिक्की फ्लो की अध्यक्ष मुद्रिका ढोका ने पेश किया नया विजन दस्तावेज

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (रिपोर्ट : आशा पटेल ) । फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन, जयपुर चैप्टर ने अपने नए डायनेमिक अध्यक्ष सुश्री मुद्रिका ढोका, निदेशक, चंद्र एंटरप्रेन्योर्स प्राइवेट लिमिटेड, इवेंट्स एंड वेडिंग्स डिवीजन के नेतृत्व में वर्ष 2022-23 के लिए अपना पहला प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया। सुश्री ढोका ने एफएलओ के नए पदाधिकारियों और कार्यकारी समिति के सदस्यों का परिचय कराया। नए कार्यकारी बोर्ड में शामिल हैं - सुश्री मोनिका कोठारी जैन पूर्व अध्यक्ष, सुश्री नेहा ढड्डा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सुश्री रघुश्री पोद्दार (उपाध्यक्ष), सुश्री नेहा अरोड़ा और जीबी सदस्य सुश्री मीनल जैन। उन्होंने वर्ष 2022-23 का विजन भी प्रेस को बताया कि हमें अपनी "उत्कृष्टता प्रकट करनी " है। टीम का प्रत्येक सदस्य समाज के लिए एक सकारात्मक परिवर्तन चाहता है ।

हम विशेष रूप से तीनों स्तरों पर महिला सशक्तिकरण का काम करेंगे - जमीनी स्तर, मध्य और ऊपरी। हम बेहतर जुड़ाव लाने और जमीनी स्तर के लिए मध्यस्थ बनने के लिए सरकारी इंटरफेस के साथ तालमेल बिठाएंगे। हमारा मिशन महिला सशक्ति

Print

जगरूप सिंह यादव एवं मातादीन शर्मा राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण के सदस्य नियुक्त

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—1 on . Posted in अवर्गीकृत समाचार

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। सेवानिवृत आई.ए.एस पूर्व जयपुर कलेक्टर जगरूप सिंह यादव एवं मातादीन शर्मा को राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण का सदस्य नियुक्त किया गया है। कामिक विभाग की ओर से इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। ये नियुक्तियाँ एक वर्ष की कालावधि के लिए प्रभावी रहेंगी।

Print

यादव प्रतिनिधि मंडल ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—1 on . Posted in अवर्गीकृत समाचार

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। यादव समाज के एक 27 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व अखिल भारतीय यादव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.अशोक यादव ने किया। भेंट के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र को जयपुर एवं सीकर में उनके नागरिक अभिनंदन हेतु आमंत्रण पत्र भी सौंपा गया। प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक मोहन सिंह यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष सुबहसिंह यादव,प्रदेश प्रभारी रामसजन यादव,प्रदेश महामंत्री बाबूलाल यादव,प्रदेश प्रवक्ता अनिल यादव,जयपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष कालूलाल यादव,जयपुर जिला शहर अध्यक्ष ईश्वर सिंह यादव,जयपुर जिला प्रभारी रामप्रताप यादव, तहसील सांगानेर अध्यक्ष प्रभूलाल यादव,झोटवाड़ा महामंत्री दल्लाराम यादव,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रतनेश यादव,कार्यालय सचिव भूपेन्द्र यादव, सदस्य रामनिवास यादव,लल्लूराम यादव,भुवनेश यादव,रामनिवास यादव,जगदीश यादव,हरफूल यादव,कुलदीप हरितवाल सहित कुल 27 प्रतिनिधि शामिल थे।

Print

अब WhatsApp ग्रुप में कर पाएंगे प्राइवेट रिप्लाई, लॉन्च हुआ नया फीचर

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in अवर्गीकृत समाचार

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स अपडेट कर रहा है. कंपनी ने स्टीकर फीचर रोलआउट करने के बाद अब प्राइवेट रिप्लाई फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के जरिए यूजर्स ग्रुप चैट में प्राइवेट रिप्लाई कर सकेंगे.इस फीचर के जरिए आप ग्रुप चैट में बिना किसी दूसरे यूजर के जानकारी के ग्रुप में एक यूजर को रिप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी मैसेज को वॉट्सऐप ग्रुप में देखने के लिए तीन डॉट पर क्लिक कर सकते हैं और प्राइवेट रिप्लाई ऑप्शन को देख सकते हैं. प्राइवेट रिप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सेंडर के चैट विंडो में मैसेज ओपन हो जाएगा. यह फीचर रिप्लाई फीचर की तरह ही काम करेगा.

ऐसे कर सकते हैं इस फीचर का इस्तेमाल

सबसे पहले ग्रुप चैट को ओपन करें और फिर सेंडर के मैसेज को चुनें जिसे आप रिप्लाई करना चाहते हैं. इसके बाद तीन डॉट पर क्लिक करें और फिर आप आसानी से प्राइवेट में रिप्लाई कर पाएंगे. बता दें कि वॉट्सऐप का यह प्राइवेट रिप्लाई फीचर फीचर वर्जन 2.18.335 पर उपलब्ध है.