Print

यादव प्रतिनिधि मंडल ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—1 on . Posted in अवर्गीकृत समाचार

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। यादव समाज के एक 27 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व अखिल भारतीय यादव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.अशोक यादव ने किया। भेंट के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र को जयपुर एवं सीकर में उनके नागरिक अभिनंदन हेतु आमंत्रण पत्र भी सौंपा गया। प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक मोहन सिंह यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष सुबहसिंह यादव,प्रदेश प्रभारी रामसजन यादव,प्रदेश महामंत्री बाबूलाल यादव,प्रदेश प्रवक्ता अनिल यादव,जयपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष कालूलाल यादव,जयपुर जिला शहर अध्यक्ष ईश्वर सिंह यादव,जयपुर जिला प्रभारी रामप्रताप यादव, तहसील सांगानेर अध्यक्ष प्रभूलाल यादव,झोटवाड़ा महामंत्री दल्लाराम यादव,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रतनेश यादव,कार्यालय सचिव भूपेन्द्र यादव, सदस्य रामनिवास यादव,लल्लूराम यादव,भुवनेश यादव,रामनिवास यादव,जगदीश यादव,हरफूल यादव,कुलदीप हरितवाल सहित कुल 27 प्रतिनिधि शामिल थे।