जगरूप सिंह यादव एवं मातादीन शर्मा राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण के सदस्य नियुक्त
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। सेवानिवृत आई.ए.एस पूर्व जयपुर कलेक्टर जगरूप सिंह यादव एवं मातादीन शर्मा को राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण का सदस्य नियुक्त किया गया है। कामिक विभाग की ओर से इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। ये नियुक्तियाँ एक वर्ष की कालावधि के लिए प्रभावी रहेंगी।