Print

जगरूप सिंह यादव एवं मातादीन शर्मा राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण के सदस्य नियुक्त

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—1 on . Posted in अवर्गीकृत समाचार

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। सेवानिवृत आई.ए.एस पूर्व जयपुर कलेक्टर जगरूप सिंह यादव एवं मातादीन शर्मा को राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण का सदस्य नियुक्त किया गया है। कामिक विभाग की ओर से इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। ये नियुक्तियाँ एक वर्ष की कालावधि के लिए प्रभावी रहेंगी।