किशनगंज में एसडीपीआई की बैठक सम्पन्न,सदस्यता आवेदन भरवाये गये

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,किनशगंज,अजमेर। किशनगंज कस्बे मे शाहाबाद रोड पर स्थित किशनगंज-शाहाबाद विधानसभा अध्यक्ष टीकम शाक्य के नेतृत्व में अंसारी मेरिज गार्डन में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) की एक बैठक आयोजित की गई। पार्टी की विचारधारा की जानकारी बैठक में दी गई। बैठक में पार्टी के सदस्यता आवेदन पत्र भरवाये गए तथा साथ ही वार्ड नं 4 की शाखा बनाई गई। जिसमें अध्यक्ष पद पर आमिन खान, महासचिव पद पर फरहान पठान, सचिव पद पर समीर खान व कार्यकारिणी सदस्यों मे अर्शिद खान, आवेश अली, आदिल, मोहम्मद ताहिर, शाहरुख खान, साजिद खान, दानिश पठान तथा शाहरूख पठान को काऊंसलर पद पर चयन किया गया। कार्यकारिणी का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत सर्वसम्मति से किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित सदस्यों व पदाधिकारियों का स्वागत किया तथा पार्टी को आगे बढाने की अपील की।