थोर-द हीरो ऑफ़ रनिंग 28 मई को जयपुर स्लैम की होगी शुरुआत
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज, जयपुर (आशा पटेल)। जयपुर रनर्स और आई आई इ एम् आर द्वारा थोर- द हीरो ऑफ़ रनिंग का आयोजन इस बार रविवार 28 मई को अक्षय पात्र महल रोड से किया जायेगा . थोर- द हीरो ऑफ़ रनिंग के समन्वयक आर्यन मिश्रा ने बताया कि थोर एक चेलेंजिंग रन होगा और इसे पूरा करने वाले हर रनर को थोर-द हीरो ऑफ़ रनिंग के खि़ताब से नवाज़ा जाएगा ।
थोर- द हीरो ऑफ़ रनिंग में 4 अलग अलग केटेगरी में रनर्स हिस्सा लेने वाले है. 21 किमी, 10 किमी ,5 किमी की टाइमड और 3 किमी नॉन टाइम्ड केटेगरी में रनर्स हिस्सा लेने वाले है. 21 किमी की शुरुआत सुबह 4.30 बजे, 10 किमी की शुरुआत सुबह 5.30 बजे और 5 और 3 किमी की शुरुआत सुबह 6 बजे होगी. टॉप 3 पुरुष और महिला वर्ग में विनर्स को थोर ट्राफी से नवाज़ा जाएगा. साथ ही सभी फिनिशर्स को मेडल्स भी दिए जायेंगे।
जयपुर रनर्स क्लब की अध्यक्ष डॉ साधना आर्य और कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा बागडा ने बताया कि जयपुर स्लैम के तहत कुल 5 इवेंट्स होने वाले है. इन पांचो रनिंग इवेंट्स में टाइमिंग केटेगरी में रन पूरा करने वाले रनर को जयपुर स्लैम के खि़ताब से नवाज़ा जाएगा . इसी कड़ी में थोर-द हीरो ऑफ़ रनिंग पहला इवेंट है. इसके अलावा जयपुर स्लैम में जयपुर ग्लो रन, जयपुर पिंक रन , वर्ल्ड 10 किमी रन और एयू जयपुर मैराथन शामिल है जो की आगामी महीनो में नियमित अंतराल पर आयोजित किये जायेगे ।
जयपुर के साथ 11 राज्यों और 25 शहरों में भी दौड़ेंगे रनर्स
जयपुर के साथ साथ थोर में 11 राज्यों के 25 शहरों के रनर्स वर्चुअल रूप से हिस्सा लेने वाले है. जयपुर रनर्स क्लब के निदेशक और गुलाब चंद प्रिंट के विष्णु टांक ने बताया कि थोर के लिए पूरे इंडिया से रनर्स उत्साहित है. मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी,गुरुग्राम, कोटा, चेन्नई, बंगलुरु, कोलकाता, गया ,मेरठ, जोधपुर, वड़ोदरा, उदयपुर, पुणे, भिलवाडा,लखनऊ, बहादुरगढ़, अहमदाबाद, कपूरथला आदि शहरों से रनर्स ने वर्चुअल थोर रन के लिए अपने रजिस्ट्रेशन करवाए है.