महामारी का आना , हकीकत है या फसाना ? वैश्विक षड़यंत्र के विचारणीय संकेत

प्रिय देशवासियों!
कृपया नीचे दिए गए कुछ तथ्यों पर गौर फरमाना, यदि जवाब हों तो पूरे देश को बताना और यदि नहीं हो हमारे सुर में सुर मिलाना । सवाल जरूर उठाना और पूछना कि 'महामारी का आना, हकीकत है या फसाना । तथ्य कुछ इस प्रकार से हैं ————
1. रॉथ्स्चाईल्ड, रॉकफेलर, एंथनी फाउची, बिल गेट्स, जॉन हापकिंस यूनिवरसिटी, पीएचएफआई (पब्लिक हैल्थ फैडरेशन आफ इंण्डिया) का इस तथाकथित महामारी से क्या संबंध है ? इन लोगों व संस्थाओं पर गंभीर आरोप क्यों लगते रहे हैं ? क्या इन आरोपों में कोई सच्चाई है ? हमारे प्रधानमंत्री देश के वैज्ञानिकों की बजाय बिल गेट्स व डब्ल्यूएचओं के पिछलग्गू आखिर क्यों बने हुए हैं ?
2. ये ‘न्यू वर्ल्ड आर्डर’ क्या है जिसका जिक्र गाहे—बगाहे होता रहा है और प्रधानमंत्री मोदी ने भी जिसका जिक्र संसद में अपने भाषण के दौरान खुलेआम किया है वो भी ये कहते हुए कि ‘न्यू वर्ल्ड आर्डर’ आकार ले रहा है तथा कोरोना के बाद ‘न्यू वर्ल्ड आर्डर’ आना ही है, इसे कौन लीड करेगा ये वक्त बतायेगा ।
क्या आने वाले समय में भारत सहित विश्व के सभी विकासशील व अवि