मलेशिया में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को मिला ’द गोल्डन ग्लोब टाइगर अवाडर्स’

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज, जयपुर (आशा पटेल)। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की कामयाबी की गूंज और सफलता के किस्से अब प्रदेश और देश के बाहर विदेशों में भी सुनाई देने लगे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह मलेशिया में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को वर्ल्ड एचआरडी काउंसिल के निर्णायक मंडल ने ’बेस्ट एनवायरनमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स’ और ’बेस्ट इनोवेटिव प्रोजक्ट ऑफ द ईयर’ के लिए ’द गोल्डन ग्लोब अवाडर्स फॉर एक्सीलेंस एंड लीडरशिप’ से सम्मानित किया गया। प्रशासनिक व्यस्तता के चलते आवासन आयुक्त ने स्वयं ना जाकर पुरस्कार ग्रहण करने के लिए इंजीनियर्स को मलेशिया भेजा।
मलेशिया स्थित पूलमैन क्वालालमपुर सिटी सेंटर होटल एंड रेजिडेंसेस में एक भव्य और रंगारंग कार्यक्रम के दौरान मुख्य अभियंता प्रथम के सी मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय पूनिया और अमित अग्रवाल ने मंडल की ओर से हजारों लोगों की उपस्थिति में यह सम्मान ग्रहण किया। वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस द्वारा मानसरोवर स्थित सिटी पार्क को बेस्ट एनवायरनमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स और प्रताप नगर स्थित कोचिंग हब को एक्सीलेंस इन इनोवेश