भाईचारा और धार्मिक आस्था पर मुक्त मंच की संगोष्ठी संपन्न

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज, जयपुर (आशा पटेल)। मुक्त मंच की 97वीं मासिक संगोष्ठी ‘भाईचारा और धार्मिक आस्था‘ विषय पर परम विदुषी परमहंस डॉ पुष्पा गर्ग के सानिध्य में साहित्य मनीषी डॉ नरेंद्र शर्मा ‘कुसुम‘ की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसका संयोजन शब्द संसार के अध्यक्ष श्री कृष्ण शर्मा ने किया। न्यायमूर्ति आरके अकोदिया मुख्य अतिथि थे।
मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति आर.के. अकोदिया ने कहा कि आज इतिहास, मिथ, धर्म और किवदंतियों में घुलमिल रहे हैं। हम बहुसंख्यकवाद की ओर बढ़ रहे हैं और जो अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए अपने देव, इष्ट, आराध्य की पूजा और पूजा स्थल का संरक्षण अपनी आस्था के अनुसार करना चाह रहे हैं, प्रतिदिन इस प्रकार के विवाद अदालतों में प्रस्तुत किए जा रहे हैं। हमारी आंखों के सामने एक हिंदू राष्ट्र के निर्माण का कार्य चल रहा है। आवश्यकता इस बात की है कि समाज भाईचारे को प्रोन्नत करने के लिए प्रेम, दया, करुणा को अपने आचरण का अंग बनाए।
अपने अध्यक्षीय भाषण में डाॅ. नरेंद्र शर्मा कुसुम ने कहा कि धर्म में मानव स्वभाव का सर्वोपरि महत्व होता है। दया कर