वकीलों ने उठाई विमंदितों के लिए इंसाफ की आवाज़ जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। जामडोली स्थित विमंदित गृह की नारकीय व्यवस्थाओं के चलते हुई 13 मासूम बच्चों की सिलसिलेवार मौत ने अब वकीलों के तेवर भी तल्ख कर दिये हैं। वकीलों के एक प्रतिनिधि मण्डल् ने आज जयपुर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन से मुलाकात कर विमंदित गृह की अव्यवस्थाओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा तथा विमंदितों के साथ संवेदनशाील व न्यायसंगत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल में शामिल वकीलों ने विमंदितों के मामले में जहां भाजपा पर राजनीतिक खानापूर्ति का आरोप लगाया वहीं कांग्रेस की भूमिका को भी असंतोषजनक बताया। प्रतिनिधि मण्डल में एडवोकेट बंशीधर शर्मा,रजनीश शर्मा,दिनेश यादव,अश्वनी शर्मा,मीना शर्मा,राजेश बगडिया,नीना पारीक,पवन पाण्डे व अमित शर्मा सहित अनेक एडवोकेट शामिल थे।