क्या कहता है विज्ञान: प्लूटो क्यों नहीं माना जाता है ग्रह?

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर।आज के कई युवा जब स्कूल में थे तब उन्हें प्लूटो (Pluto) को ग्रह (Planet) बताया जाता था. लेकिन 2006 के बाद से इस पिंड को ग्रह की श्रेणी से हटा दिया गया और उसे बौना ग्रह (Dwarf Planet) करार दे दिया गया. उसके बाद से तो यह विवाद का विषय ही हो गया. कई खगोलविदों का यह कहना है कि प्लूटो ग्रह ही होना चाहिए. जबकि कई सवाल करते हैं कि इससे क्या फर्क पड़ता है. अंतरिक्ष विज्ञान में सामान्य रुचि रखने वालों के लिए भी यह अजीब है कि आखिर प्लूटो को ग्रह क्यों नहीं माना जाता है. आइए जानते हैं कि इस पर क्या कहता है विज्ञान.
कहां हैं प्लूटो
हमारे सौरमंडल में मंगल ग्रह के बाद क्षुद्रग्रह की पट्टी है जिसके बाद गुरु ग्रह, यूरेनस और फिर नेप्च्यून ग्रह की कक्षा पड़ती है. नेप्च्यून की कक्षा के आगे दूर एक और पट्टी आती है जिसमें बर्फीले क्षुद्रग्रहों की भरमार है जो सूर्य का चक्कर लगा रहे हैं. इस पट्टी को काइपर पट्टी (Kuiper Belt) इन्हें में से एक पिंड प्लूटो है.
निर्विवाद रूप से ग्रह था प्लूटो
प्लूटो की खोज साल 1930 में हुई थी. इसकी खो