पुंवाड़िया विद्यालय में मनाया मतदाता जागरूकता दिवस

राज.उ.प्रा.वि. पुंवाड़िया(नाईकलाँ) के संस्था प्रधान श्री नरेन्द्रसिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उप-जिला निर्वाचन अधिकारी, ब्यावर (103) के आदेशों की अनुपालना में स्वीप योजना कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 27.10.2018 को विद्यालय में एक मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया व एक रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नाईकलाँ के समस्त बी.एल.ओ. को अपने-अपनें भाग संख्या में स्थित मतदाताओं को बुलाया गया। साथ ही बी.एल.ओ. के विद्यालयों से मय बच्चों के (रंगोली प्रतियोगिता टीम) आमंत्रित किया गया और रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। अपनी-अपनी रंगोली का प्रस्तुतीकरण किया गया। निर्णायकों नें परिणाम जारी कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही टीमों को पुरूस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में राउप्रावि, कुण्डाल, पुंवाड़िया, नाईखुर्द, चिलियाबड़ व राउमावि, नाईकलाँ नें भाग लिया। इस अवसर उक्त ग्रामों के कई मतदाता उपस्थित थे। बाद में सभी बच्चों , स्टॉफ व मतदाताओं के सहयोग से एक रैली का आयोजन कर पुंवाड़िया(नाईकलाँ) ग्राम क