Print

बसपा प्रत्याशी के निधन से रामगढ़ में चुनाव स्थगित

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—1 on . Posted in 2-अलवर

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,अलवर(कमल जोशी)। अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बसपा के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह चौधरी की मौत हो जाने पर रामगढ़ विधानसभा का चुनाव स्थगित कर दिया गया है जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राष्ट्रीय कृत पार्टी के किसी प्रत्याशी की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मृत्यु हो जाने पर उस विधानसभा क्षेत्र का चुनाव स्थगित किया जाना नियमावली के तहत है फिर से वही प्रक्रिया अपनाकर लगभग 23 दिन बाद यानी 31 दिसंबर के आसपास रामगढ़ में चुनाव होंगे इस चुनाव प्रक्रिया में जिस पार्टी का कैंडिडेट मरा है वह पार्टी चाहे तो वहां से किसी भी कैंडिडेट को खड़ा नहीं कर सकती है ऐसे ही अन्य राष्ट्रीय कृत पार्टी भी अपने प्रत्याशी बदल सकती है रामगढ़ चुनाव संपन्न होने तक अलवर जिले में लागू रहेगी आचार संहिता। 

Print

खिजूरीवास (भिवाड़ी) में सीनीयर स्कूल का उद्घाटन 5 अक्टूबर को

Written by स्वत्वाधिकारी,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर on . Posted in 2-अलवर

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,अलवर। नगर परिषद, भिवाडी के ग्राम खिज़ूरीवास में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व राजकीय माध्यमिक विद्यालय से क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का उद्धाटन दिनांक 05.10.2018 को सुबह 9.15 बजे मुख्य अतिथि: माo मामन सिंह यादव विधायक तिज़ारा द्वारा किया जायेगा। प्राप्त सूचना के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता: श्री संदीप दायमा सभापति नगर परिषद भिवाड़ी द्वारा की जायेगी । खिज़ूरीवास ग्राम विकास समिति एवं शाला विकास समिति, खिजूरीवास के सलाहकार पूर्व पार्षद सुभाष यादव के अनुसार कार्यक्रम में श्री बलजीत दायमा — उपसभापति नगर परिषद भिवाड़ी, श्री नरेंद्र खटाना—मण्डल अध्यक्ष भाजपा भिवाड़ी, डॉ राजवीर सिंह— सिनीयर वाईस प्रेजीडेन्ट एस.आर.एफ. लि0, श्री ए. के. सिंह गंगवार—सिनीयर वाईस प्रेजीडेन्ट एस.आर.एफ. लि0, श्री एस. के. चटर्जी—महाप्रबन्धक हाईटेक गीयर्स लि0, भिवाडी, श्री ए. के. जैन—प्रबन्धक हाईटेक गीयर्स लि0, भिवाडी एवं श्रीमती स्वेता जैन —अध्यक्षा— इनरव्हील क्लब, भिवाडी आदि अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रहेगी।

Print

पुस्तक विमोचन द्वारा किया ‘किसान क्रांति का शंखनाद’

Written by स्वत्वाधिकारी,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर on . Posted in 2-अलवर

पुस्तक विमोचन द्वारा किया ‘किसान क्रांति का शंखनाद’

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,अलवर (अनिल यादव)। अलवर जिले के मुण्डावर विधानसभा क्षेत्र के सोड़ावास कस्बे में पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव एवं किसान संघर्ष समिति के आतिथ्य में रविवार 30 सितम्बर 2018 को विशाल किसान सम्मेलन सम्पन्न हुआ। किसान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि अलवर सांसद डाॅ. करण सिंह यादव ने शिरकत की । कार्यक्रम की अध्यक्षता लगातार 6 बार विधायक चुने जाने वाले तथा हरियाणा सरकार में वित्त मंत्री रहे कप्तान अजय सिंह यादव ने की । सम्मेलन में अलवर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री डा.जीएस,नरूका, बहरोड़ के कांग्रेसी नेता डाॅ. आर.सी.यादव, लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक चन्द त्यागी, प्रधान रोहिताश चौधरी, बस्ती राम यादव, के.के.खण्डेलवाल, राजाराम मीणा, रामपाल जांगिड़, गोपी चन्द शर्मा, रामअवतार सैनी,हम्मीर सिंह, श्रीराम मीणा,योगेश शर्मा,किमत राय कृष्ण गोपाल कौशिक आदि कांग्रेसी नेताओं सहित करीब दस हजार किसानों ने भाग लिया। किसान सम्मेलन का मुख्य आकर्षण किसानों की पीड़ा को प्रदर्शित करने वाली बानसूर व बहरोड़ के पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव की पुस्

Print

विधायक मामन सिंह ने किया विभिन्न गांवों का दौरा

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—1 on . Posted in 2-अलवर

विधायक मामन सिंह ने किया विभिन्न गांवों का दौरा

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,तिजारा,अलवर। विधायक तिजारा मा0 मामन सिंह यादव ने विधानसभा तिजारा में विभिन्न गांवों का दौरा किया। सुबह सबसे पहले टीजर नगरपालिका में स्टेट हाइवे आड़ी राह से फिरोजपुर सड़क तक बाई पास सड़क का शिलान्यास किया इस सड़क को 6.5 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इस मौके पर उर्मिला रामेशर सैनी, बने सिंह गुर्जर वाईस चेयरमैन, रविन्द्र जाटव, लता सैनी पार्षद, निशा सैनी पार्षद, कमल गुर्जर पार्षद, किशन लाल पूर्व पार्षद, अशोक सरपंच, दयाचंद चौधरी, जिले सिंह चौधरी व गणमान्य नागरिक सहित सहित सुरेश यादव एक्स. ई. एन., जे0 पी0 यादव सहायक अभियंता मौजूद रहे। ग्राम सरहेटा में विधायक तिजारा में रा उ मा वि सरहेटा के 80 लाख की लागत से बनने वाले स्कूल भवन का भूमिपूजन व शिलान्यास किया। वही पर विधायक ने जनसुनवाई भी की। उपस्थित लोगों ने पेयजल व सीसी सड़क बनाने की मांगे रखी। इस मौके पर टिंटू प्रधान, बने सिंह गुर्जर, कपिल यादव उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी तिजारा, सहायक अभियंता विद्युत तिजारा, जफरु, कर्मबीर सरपंच, केवल लपाला, महेन्द्र सरहेटा आदि गणमान्य नागरिक म

Print

तिजारा विधायक मामनसिंह ने किया अंबेडकर भवन का शिलान्यास

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—1 on . Posted in 2-अलवर

तिजारा विधायक मामनसिंह ने किया अंबेडकर भवन का शिलान्यास

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,अलवर। तिजारा विधायक मा0 मामन सिंह यादव ने आज दिनांक 14 अप्रैल 2018 को डॉ.भीमराव अंबेडकर की 127 वीं जयंती पर नगर परिषद भिवाडी में 72 लाख की लागत से और नगरपालिका तिजारा में 48 लाख की लागत से डॉ भीमराव अंबेडकर भवन के शिलान्यास व भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर विधायक तिजारा ने भारत रत्न भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर विधायक तिजारा ने तिजारा शहर में डॉ भीमराव अंबेडकर स्मारक पहुँच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस मौके पर उपस्थित समाज के गणमान्य नागरिकों का 2 अप्रैल 2018 को शांति पूर्ण धरने के लिये धन्यवाद किया। साथ ही सभी को मिलजुल कर रहने और आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की । इस दौरान विधायक कोटे से निर्मित 8 लाख की लागत से डॉ भीम राव अम्बेडकर भवन पंचायत समिति तिजारा का लोकार्पण कर समाज को सुपुर्द किया। इस मौके पर संदीप दायमा सभापति, उर्मिला सैनी चेयरमैन, टीटू प्रधान, कपिल यादव उपखंड अधिकारी तिजारा, बलजीत दायमा उपसभापति, बने सिंह वाईस चेयरमैन, रामकिशन विद्यार्थी, मोहर