Print

सिवाना बीईईओ की शय पर आॅफिस का बाबू हो रहा है बेकाबू,भ्रष्टाचार व अपमान के शिकार हो रहे हैं शिक्षक,शिक्षिका ने की कार्यवाही की मांग

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—4 on . Posted in 5-बाडमेर

सिवाना बीईईओ की शय पर आॅफिस का बाबू हो रहा है बेकाबू,भ्रष्टाचार व अपमान के शिकार हो रहे हैं शिक्षक,शिक्षिका ने की कार्यवाही की मांग

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज (सिवाना,बाड़मेर )। बाड़मेर के सिवाना ब्लॉक स्थित बीईईओ कार्यालय का एक बाबू बेकाबू हो रहा है। काम समय पर ना करना,ठीक से जवाब ना देना,अपने काम से आये शिक्षको को अपमानित करना ,चक्कर पर चक्कर कटवाना ,हर छोटे बड़े काम के लिए नजराने की अपेक्षा रखना इस बाबू का एक खास हुनर है और इस खास हुनर को और अधिक तराशकर इस सड़ी गली व्यवस्था को चार चाँद लगाने में इस बाबू की ढ़ाल बनकर खड़े हुए हैं स्वयं बीईईओ महोदय। वैसे तो बीईईओ का कार्य होता है अपने कार्यालय में किसी भी अव्यवस्था व गलत आचरण को रोकना परन्तु लगता है बीईईओ महोदय इस कहावत को चरितार्थ करने पर तुले हैं कि 'आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास'। हम बात कर रहे हैं बाड़मेर के सिवाना ब्लॉक के बीईईओ कार्यालय में कार्यरत लिपिक वेदराम एवं इस कार्यालय के प्रमुख बीईईओ हनुमान राम चौधरी की। दरसल सिवाना ब्लॉक में कार्यरत अध्यापिका प्रीति यादव ने बीईईओ कार्यालय में कार्यरत लिपिक वेदराम के टालू एवं अपमानजनक रवैये एवं स्वयं बीईईओ हनुमानाराम चौधरी के असंवेदनशील,गैर जिम्मेदाराना एवं अपने कार्यालयक