Print

रिश्वत न देने के कारण डेढ़ साल से बंद पड़ा है कृषि कनेक्शन

Written by स्वत्वाधिकारी,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर on . Posted in 6-भरतपुर

रिश्वत न देने के कारण डेढ़ साल से बंद पड़ा है कृषि कनेक्शन


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर(विशेष रिपोर्ट)॥ किसानों को बिना किसी परेशानी के त्वरित कृषि कनेक्शन उपलब्ध करवाने की राज्य सरकार व जयपुर विद्युत वितरण निगम,लिमिटेड़ की कोशिश रिश्वतखोरी के चक्रव्यू में फंसकर गरीब किसानों को किस कदर परेशान कर सकती है इसका जीवन्त प्रमाण है भरतपुर जिले की बयाना तहसील की पंचायत कैर स्थित गाँव नगला बृजलाल के कृषि कनेक्शन उपभोक्ता श्योदान एवं जगन्या पुत्र श्री सुआलाल के साथ हुआ घटनाक्रम। बात कुछ इस प्रकार है कि नगला बृजलाल निवासी श्योदान एवं जगन्या कृषि कनेक्शन 3 क्यू 9 ए के उपभोक्ता हैं जिनका खाता नम्बर 24080013 है। पूर्व में इनका कनेक्शन 63 के.वी. के सामूहिक ट्रांसफार्मर से जुड़ा हुआ था जोकि दिनांक 2 जून 2011 को जल गया था। जब इस ट्रांसफार्मर से जुडे उपभोक्ताओं ने नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की तो विद्युत विभाग के कार्मिकों ने एफ.आर.पी. योजना का हवाला देते हुए प्रत्येक उपभोक्ता के लिए अलग-अलग ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया । उल्लेखनीय है कि एफ.आर.पी. योजना के तहत इस क्षेत्र में ट्रांसफार्मर लगाने हेतु ठेक