Print

अखिल भारतीय यादव महासभा धौलपुर की बैठक सम्पन्न

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—4 on . Posted in 13-धौलपुर

अखिल भारतीय यादव महासभा धौलपुर की बैठक सम्पन्न

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,धौलपुर। अखिल भारतीय यादव महासभा,धौलपुर की जिला स्तरीय बैठक आज रविवार 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे  गांव पुरानी छावनी,धौलपुर में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 7 अक्टूबर 2017 को प्रस्तावित ‘प्रतिभा सम्म्मान समारोह की रूपरेखा के संबंध में चर्चा की गई।  बैठक में कक्षा 8,10,12,स्नातक,स्नात्तकोतर व समकक्ष व अन्य तकनीकी षिक्षा के क्षेत्र में प्रथम श्रेणी या अधिक अंकों से उत्तीर्ण होने वाले छात्र व छात्राओं को सम्ममानित करने का निर्णय लिया गया। संगठन के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह यादव के द्वारा समाज के छात्र व छात्राओं से वर्ष 2016 व 2017 की अंक तालिका की छाया प्रति स्वयं द्वारा प्रमाणित कर व मोबाईल नम्बर अंकित कर बाड़ी में श्री बच्चू सिंह यादव व श्री उमाषंकर यादव के पास, मोहल्ला ग्राण्डील धौलपुर के छात्र/छात्राओं को कु.श्वेता यादव एडवोकेट या मा. गोपाल सिंह यादव के पास, मौहल्ला दमापुर धौलपुर अरविन्द यादव,सूरज यादव या प्रेमषंकर यादव के पास,मौहल्ला धूलकोट धौलपुर में मोनू यादव व जीतेन्द्र