Print

प्राणघातक हमले के आरोपित घूूम रहें हैं आज़ाद, पुलिस कर रही है निर्दोष का बलि का बकरा बनाने की कोषिष

Written by स्वत्वाधिकारी,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर on . Posted in 17-जैसलमेर

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जैसलमेर। दहेज के लोभ में ग्राम सम निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर प्राणघातक हमले के मुख्य आरोपित पति-छगनाराम,ससुर-कुम्भाराम और सास-कैकूदेवी स्थानीय थाने में कार्यरत अपने नजदीकी पुलिसकर्मी हुकमराम व डाबराराम के संरक्षण के चलते घटना के करीब 3 महीने बाद भी आज़ाद घूम  रहे हैं तथा पुलिस महिला के पति छगनाराम की षिकायत पर घटना के वक्त शोर सुनकर आये निर्दोष नरपतराम को बलि का बकरा बनाने की कोषिष कर रही है। 
 
पेष है मामले में बैस्ट रिपोर्टर की विस्तृत रिपोर्टर का वीडियो-
 
इस समाचार वीडियो हेतु इस लिंक को क्लिक करें: