Print

पद परिवर्तन की मांग को लेकर जलदाय विभाग के वर्क चार्ज कर्मचारियों का जोधपुर में अनशन प्रारम्भ

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—1 on . Posted in 21-जोधपुर

पद परिवर्तन की मांग को लेकर जलदाय विभाग के वर्क चार्ज कर्मचारियों का जोधपुर में अनशन प्रारम्भ

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जोधपुर। राजस्थान जलदाय कर्मचारी महासंघ एवं भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध संगठन भारतीय जल दाय श्रमिक संघ,जोधपुर के प्रदेश सह—संगठन मंत्री रामदयाल परिहार के वर्क चार्ज कर्मचारियों के पद परिवर्तन की मांग को लेकर 5 अक्टूबर से आमरण अनशन प्रारम्भ किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार की अधिसूचना दिनांक 16-07-2018 के अनुसार अंतर्गत मुख्य अभियंता प्रशासन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राजस्थान जयपुर के आदेश क्रमांक एफ सेकंड /32 /जनसभा /का व 218/ 4965 - 50 10 दिनांक 26 जुलाई 2018 की अनुपालना में समस्त अधीक्षण अभियंता व्रत सर्किल राजस्थान व्रत के अधीन सभी वर्क चार्ज कर्मचारियों को पद परिवर्तन का लाभ दिया जा कर पदोन्नति का आदेश प्रसारित करने हेतु मुख्य अभियंता( प्रशासन) जयपुर के द्वारा निर्देशित किया गया था परंतु जोधपुर के अधीक्षण अभियंता जुगल किशोर कड़वा के द्वारा मुख्य अभियंता प्रशासन जयपुर के आदेशों की पालना नहीं की जा रही है यही कारण है कि कर्मचारी आंदोलन व अनशन जैसे कदम उठा रहे हैं। कर्मचारियों की मुख्य अभि