'बैस्ट रिपोर्टर' की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि

'बैस्ट रिपोर्टर' की शुरूआत देश के मौजू़दा हालातों में क्रांतिकारी सुधार के मकसद से देश के मीडिया जगत में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखने वाले जयपुर के नारायणसिंह सर्किल स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब सभागार में तत्कालीन उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री शैलेन्द्र जी जोशी,बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ.करण सिंह यादव एवं जयपुर के सांसद गिरधारीलाल भार्गव के गरिमामय सानिध्य में 1 अप्रेल 2003 को एक पाक्षिक समाचारपत्र के रूप हुई थी। पाक्षिक समाचारपत्र के रूप में करीब 2 वर्ष के निरन्तर प्रकाशन के बाद 2 अक्टूबर 2005 को इसे पाक्षिक से साप्ताहिक समाचारपत्र का दर्जा दिया गया। स्थानीय,जिला,प्रदेश,राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के समाचारों के अलावा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थीयों हेतु पूरे साल में सामान्य ज्ञान के हजारों प्रश्न व नैतिक मार्गदर्शन 'बैस्ट रिपोर्टर' साप्ताहिक की अदभुद विशेषता रही है। अपनी स्थापना से लेकर आज तक 'बैस्ट रिपोर्टर' साप्ताहिक देश के सभी वर्गो को विशेषकर युवा वर्ग को बेहतरीन मार्गदर्शन उपलब्ध करा रहा है। बैस्ट रिपो