निर्भया के दोषी की दया याचिका खारिज करने हेतु राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव)। 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप व हत्या के दोषी विजय शर्मा की दया याचिका को खारिज करने की मांग को लेकर पब्लिक अगेंस्ट करप्शन संस्था ने जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि दया याचिका के निस्तारण में देरी के कारण इस मामले दोषी अन्य तीन अभियुक्तों की फांसी भी रूकी हुई है, देरी के आधार पर कुछ मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदला है, दया याचिका लम्बित पड़े रहने से इस मामले में भी ऐसा हो सकता है और यदि ऐसा हुआ तो समाज में अपराधियों का हौसला बढ़ेगा अत: राष्ट्रपति महोदय को निर्भया मामले में दोषी विजय शर्मा की दया याचिका अविलम्ब खारिज कर देनी चाहिए ताकि इस मामले में दोषी सभी दरिंदों को जल्द से जल्द फांसी दी जा सके। ज्ञापन संस्था के महासचिव पूनम चन्द भण्डारी के नेतृत्व में एक 26 सदस्ययी प्रतिनिधि मण्डल ने दिया। प्रतिनिधिमण्डल में कमलेश सक्सेना,दीपेन्द्र विर्क,मुस्तकीमजी,नासिर खान,विवेक,साकिन खान,सूर्यप्रकाश,सुनील अग्रवाल,मेधराज,इंद्रजीत कथुरिया,रामधन टांक,चन्दन लालवानी,दिनेश शर्मा,रमेश नारायण माथुर,चन्द्र शेखर माथुर, टी.एन.शर्मा,पंकज गुलाटी,विनोद मोदी,आबिद खान,राम कमल मीणा, ईश्वर दास ठारानी, काजल शर्मा,अनिल यादव,भंवर लाल सैनी एवं मेघराज विजय शामिल थे।