Print

प्रेस क्लब चुनाव : राधारमण शर्मा अध्यक्ष, रामेंद्र सोलंकी महासचिव और राहुल गौतम कोषाध्यक्ष निर्वाचित

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in मीडिया/जनसम्पर्क/साहित्य समाचार

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव)। 31 मार्च को सम्पन्न पिंकसिटी प्रेस क्लब वार्षिक चुनाव 2023 में राधारमण शर्मा 424 मत लेकर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए, उनके निकटतम प्रतिद्धन्दी पूर्व अध्यक्ष मुकेश मीणा ने 325 मत प्राप्त किए । महासचिव पद पर रामेन्द्र सिंह सोलंकी 293 मतों के साथ चुने गए हैं। कोषाध्यक्ष पद पर 384 मतों के साथ राहुल गौतम तीसरी बार कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित रहे, अनिल त्रिवेदी ने 325 मतों के साथ उन्हें कड़ी टक्कर दी । संतोष कुमार शर्मा को 85 और नोटा पर 26 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर विजेंदर जयसवाल 278 मत और राहुल भारद्वाज 245 मत लेकर निर्वाचित घोषित किया। चुनाव अधिकारी सत्य पारीक के अनुसार प्रबंध कार्यकारिणी हेतु निम्नानुसार 10 सदस्यों को निर्वाचित घोषित किया गया है --
क्र. उम्मीदवार वोट
1 मोनिका शर्मा 488
2 अनिता शर्मा 304
3 दिनेश सैनी 299
4 पुष्पेंद्र राजावत 284
5 सन्नी अत्रे 269
6 नमो अवस्ती 265
7 विकास आर्य 259
8 उमंग माथुर 254
9 ओमवीर 242
10 दिनेश अधिकारी 239

Print

15 वे साहित्य महासंगम 'जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल' का धमाकेदार आगाज

Written by स्वत्वाधिकारी,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर on . Posted in मीडिया/जनसम्पर्क/साहित्य समाचार

15 वे साहित्य महासंगम 'जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल' का धमाकेदार आगाज

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव)। 15 वे साहित्य महासंगम 'जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल' जिसे विश्व का सबसे बड़ा साहित्यिक शो भी माना जाता है,का आज 10 मार्च को अपने नए आशियाने, क्लार्क्स आमेर, जयपुर में धमाकेदार आगाज हुआ| उत्साही श्रोताओं ने सुबह जल्दी ही फ्रंट लॉन में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी थी| उद्घाटन सत्र में, राग मिया की तोड़ी के माध्यम से हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के उस्ताद और इंडियन फ्यूज़न बैंड के लीड सिंगर उज्वल नागर ने खूबसूरत समां बाँधा| नागर ने परफॉरमेंस शुरू करने से पहले कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2022 में प्रस्तुति देते हुए वे काफी उत्साहित हैं| प्रोग्राम की शुरुआत में उन्होंने पहले विलम्ब और फिर अविलम्ब कम्पोजीशन के माध्यम से श्रोताओं को मुग्ध कर दिया| इस प्रस्तुति के बाद फेस्टिवल डायरेक्टर्स और प्रोडूसर ने श्रोताओं का स्वागत किया और फिर उद्घाटन सत्र में आमंत्रित प्रमुख वक्ताओं ने उद्घाटन संभाषण दिया|

अपने स्वागतीय भाषण में, फेस्टिवल प्रोडूसर और टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर, संजॉय के. रॉय ने कहा, “हम आप सभी क

Print

ममता कालिया और फारूक आफरीदी को साहित्य रत्न सम्मान

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in मीडिया/जनसम्पर्क/साहित्य समाचार

ममता कालिया और फारूक आफरीदी को साहित्य रत्न सम्मान

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,नई दिल्ली। 8 मार्च। हिंदी भवन के सभागार में इंडिया नेटबुक्स और बीपी फाउंडेशन के वार्षिक साहित्य सम्मान समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार ममता कालिया को उनके समग्र साहित्य के लिए "वेद व्यास सम्मान" और वरिष्ठ व्यंग्यकार फारूक आफरीदी को उनके साहित्यिक अवदान के लिए "बद्रीप्रसाद अवस्थी साहित्य रत्न सम्मान" प्रदान किया गया। इस अवसर पर साहित्य, कला, संस्कृति, शिक्षा, समाज सेवा सहित अन्य क्षेत्रों में सक्रिय कुल 28 लोगों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इसमें बाल साहित्यकार तन्वी कुंद्रा भी शामिल हैं।

ममता कालिया ने कहा कि हमें यदि अच्छा और निर्भय समाज बनाना है तो साहित्यकारों को भी अपनी दृष्टि व्यापक बनानी होगी। हिंदी में बहुत अच्छा लिखा जा रहा है, लेकिन उसका सही अनुवाद विश्व के अन्य देशों तक नहीं पहुंच पा रहा है। इसीलिए हमारे लेखन से विश्व परिचित नहीं है। हमें स्तरीय अनुवाद पर जोर देना चाहिए ताकि बड़े स्तर पर हिंदी साहित्य की पहुंच बने।
वरिष्ठ व्यंग्यकार और कवि फारूक आफरीदी ने कहा कि इतने कम समय में किसी को इतनी प्रसिद्धि नहीं

Print

प्रेस प्रीमियर लीग का भव्य शुभारम्भ

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in मीडिया/जनसम्पर्क/साहित्य समाचार

प्रेस प्रीमियर लीग का भव्य शुभारम्भ

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब का प्रेस प्रीमियर क्रिकेट लीग-2022 का आगाज शुक्रवार को प्रातः 9बजे के. एल. सैनी स्टेडियम में किया जाएगा।
क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि लीग का ड्रॉ गुरूवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में निकाला गया। ड्रॉ में दो पूल बनाए गए। प्रत्येक पूल में चार टीमें है। उन्होने बताया कि पूल ए में फर्स्ट इण्डिया, दैनिक नवज्योति, रीजनल मीडिया, प्रेस क्लब स्टार और पूल बी में दैनिक भास्कर, महानगर टाइम्स, प्रेस क्लब वॉरियर्स, सच बेधडक टीम शामिल है।
उन्होने बताया कि पीपीएल का आयोजन वर्ष 2012 से नियमित रूप से आयोजित हो रहा है। क्रिकेट महाकुम्भ में प्रमुख इलैक्ट्रॉनिक एवं प्रिण्ट मीडिया संस्थानों की 8 टीमें भाग ले रही हैं। लीग का उद्घाटन मैच महानगर टाइम्स बनाम सच बेधडक के बीच प्रातः 10 बजे के.एल.सैनी स्टेडियम में खेला जाएगा।
लीग ड्रा के अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष डी.सी.जैन, कार्यकारिणी सदस्य भारत भूषण दीक्षित, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत मांगी लाल पारीक, राहुल भारद

Print

5 से 14 मार्च देशी -विदेशी लेखकों का महाकुम्भ 15वाँ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल

Written by स्वत्वाधिकारी,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर on . Posted in मीडिया/जनसम्पर्क/साहित्य समाचार

5 से 14 मार्च देशी -विदेशी लेखकों का महाकुम्भ  15वाँ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव) । आइकोनिक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 15वां संस्करण, 5 से 14 मार्च 2022 को, होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में आयोजित होने जा रहा है| फेस्टिवल में इस साल 15 भारतीय भाषाएँ शामिल होंगी| राजस्थानी विरासत और संस्कृति पर आधारित कई विशेष सत्र भी फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगे| फेस्टिवल की प्रोडूसर, टीमवर्क आर्ट्स ने प्रेस कांफ्रेस का आयोजन कर, उन सत्रों पर प्रकाश डाला जो राजस्थान और गुलाबी नगरी की महत्ता पर चर्चा करेंगे|

राजस्थान के माननीय पर्यटन मंत्री, विश्वेन्द्र सिंह ने कहा, “गुलाबी नगरी में आयोजित होने वाले, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के फिर से ऑन ग्राउंड होने पर हमें बेहद प्रसन्नता है| मेरा विश्वास है कि यह फेस्टिवल सही मायनों में देशी-विदेशी लेखकों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहाँ से वो साहित्य, संस्कृति और धरोहर के बारे में अपने विचार अधिक से अधिक श्रोताओं तक पहुंचाते हैं | हम राजस्थान और जयपुर में सभी लेखकों, वक्ताओं, कलाकारों, संगीतकारों और आगंतुकों का स्वागत करते हैं|”

टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक