15 वे साहित्य महासंगम 'जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल' का धमाकेदार आगाज

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव)। 15 वे साहित्य महासंगम 'जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल' जिसे विश्व का सबसे बड़ा साहित्यिक शो भी माना जाता है,का आज 10 मार्च को अपने नए आशियाने, क्लार्क्स आमेर, जयपुर में धमाकेदार आगाज हुआ| उत्साही श्रोताओं ने सुबह जल्दी ही फ्रंट लॉन में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी थी| उद्घाटन सत्र में, राग मिया की तोड़ी के माध्यम से हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के उस्ताद और इंडियन फ्यूज़न बैंड के लीड सिंगर उज्वल नागर ने खूबसूरत समां बाँधा| नागर ने परफॉरमेंस शुरू करने से पहले कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2022 में प्रस्तुति देते हुए वे काफी उत्साहित हैं| प्रोग्राम की शुरुआत में उन्होंने पहले विलम्ब और फिर अविलम्ब कम्पोजीशन के माध्यम से श्रोताओं को मुग्ध कर दिया| इस प्रस्तुति के बाद फेस्टिवल डायरेक्टर्स और प्रोडूसर ने श्रोताओं का स्वागत किया और फिर उद्घाटन सत्र में आमंत्रित प्रमुख वक्ताओं ने उद्घाटन संभाषण दिया|
अपने स्वागतीय भाषण में, फेस्टिवल प्रोडूसर और टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर, संजॉय के. रॉय ने कहा, “हम आप सभी क