Print

एल.पी.सी,सेवा—रिकार्ड एवं आई.डी.स्थानांतरण के अभाव में 6 माह से अटका है वेतन व एरियर,शिक्षा ब्लॉक बाप,जोधपुर का मामला

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—1 on . Posted in समस्या जनता की समाधान जिम्मेदारों का

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। तृतीय श्रेणी लेवल—1 शिक्षक ओम प्रकाश कार्मिक कोड़—RJJO-201225040905 ने बैस्ट रिपोर्टर से अपनी समस्या साझा की है। ओमप्रकाश के अनुसार शिक्षक भर्ती 2012 के माध्यम से उनकी पोस्टिंग 19 नवम्बर 2012 को जोधपुर के बाप ब्लाक के रा.प्रा.वि.शिव मंदिर,घटोर में हुई थी। शिक्षक भर्ती 2013 द्वारा इनको इनके गृह जिले सीकर के लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक के रा.उ.प्रा.विद्वालय,बजाड़ान में नियुक्ति मिली परन्तु इन्हें इनके पूर्व नियुक्ति स्थान से रीलीव नहीं किया गया। उच्च न्यायालय के दखल के बाद इन्हें रीलीव किया गया तथा 16 अक्टूबर 2017 को इन्होने नये स्थान पर पदभार ग्रहण कर लिया परन्तु आज करीब 6 महीने बाद भी बीईईओ कार्यालय बाप,जोधपुर द्वारा न तो इनका पिछला वेतन,ऐरियर आदि का भुगतान क्लियर किया गया है और न ही इनकी एल.पी.सी.,सेवा रिकार्ड एवं आई.डी. बीईईओ,ल़क्ष्मणगढ़,सीकर डी.डी.आई कोड़—1601 को ट्रांसफर की गई है जिसके कारण से शिक्षक ओमप्रकाश पिछले छ: माह  से गम्भीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। बैस्ट रिपोर्टर न्यूज आशा करता है कि बी.ई.ई.ओ महोदय,बाप,जोधपुर एवं शिक्षा विभाग से जुड़े उच्च अधिकारियों शिक्षक ओम प्रकाश की समस्या पर त्वरित व सकारात्मक कार्यवाही करेंगें ताकि शिक्षक को आर्थिक संकट से राहत मिल सके तथा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अनुपालना सुनिश्चित हो सके।