Print

अजमेर कलेक्टर ने किया नाईकलाँ को 'उजियारी पंचायत' घोषित

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—1 on . Posted in शिक्षा समाचार

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जवाजा,अजमेर। गांधी जयंती के अवसर पर जिला कलेक्टर अजमेर ने जिले की नाईकला पंचायत को क्षेत्र के 3 से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों के विद्यालय एवं आंगनबाड़ी से जोड़ने तथा किसी भी बच्चे को अनामांकित या ड्रॉप आउट ना छोड़ने पर सत्र 2018-19 के लिये 'उजियारी पंचायत' घोषित किया। जिला कलेक्टर की इस घोषणा से उत्साहित होकर ग्राम पंचायत नाईकलाँ की पीईईओ श्वेता श्रीवास्तव ने रा.उ.मा.विद्यालय नाईकलाँ में आयोजित एक समारोह में पंचायत में मौजूद सभी अधीनस्थ विद्यालयों के संस्था प्रधानों एवं स्टॉफ का माला एवं पत्र के माध्यम से अभिनन्दन किया। इस अवसर पर राउप्रावि, कुण्डाल, पुंवाड़िया(नाईकलाँ), चिलियाबड़, नाईखुर्द व राप्रावि, बरल-प्रथम, नीमड़ीखेड़ा, रवाधाय(नीमड़ीखेड़ा) के संस्थाप्रधान मय स्टाफ उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता पी.ई.ई.ओ. सुश्री श्वेता श्रीवास्तव नें की व उपाध्यक्षता व्याख्याता श्री खीमसिंह चैहान नें की। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक श्री नरेन्द्रसिंह चैहान ने किया। संस्थाप्रधान लालाराम, बाबूलाल भट्ट, करतार सहाय मीणा, रामगोपाल मीणा, ओमप्रकाष खर्रा व राउमावि, की समस्त स्टाफ की उपस्थिति में समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हाल ही में नवनियुक्त शिक्षकों का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया व उन्हें अपनें कर्तव्यों का बोध कराया गया।