Print

भरतपुर में किसानों और छात्रों ने शांति धारीवाल और राजेंद्र बिधूड़ी का फूंका पुतला

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in ताजा खबर

बैस्ट रिपार्टर न्यूज,जयपुर। राजस्थान के भरतपुर में शनिवार को किसानों और छात्रों ने एक साथ मिलकर मंत्री शांति धारीवाल और कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी का पुतला दहन किया. इस दौरान किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और चेतावनी दी के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को किसान भरतपुर के जमीन पर नहीं घुसने देंगे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, जिस तरह से कांग्रेस सरकार में कांग्रेसी विधायकों और मंत्रियों की गुंडागर्दी चल रही है उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये है मांग

दरअसल, विगत दिनों बेगू से कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी ने थाना प्रभारी संजय गुर्जर से गाली गलौज की थी. थाना प्रभारी संजय गुर्जर भरतपुर जिले की नगर तहसील के निवासी हैं. किसानों का कहना है कि कांग्रेस विधायक ने ना केवल पुलिस की वर्दी का अपमान किया है बल्कि भरतपुर जिले के सपूत का अपमान किया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसानों ने मांग की है कि गाली गलौज देने वाले विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए.

किसान करेंगे आंदोलन
दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि सदन में मंत्री शांति धारीवाल में बेतुका बयान दिया था, महिलाओं का अपमान किया है जो बर्दाश्त के लायक नहीं है. मुख्यमंत्री को इस मंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए. आज कांग्रेस सरकार में कांग्रेस विधायक और मंत्री गुंडागर्दी कर रहे हैं तानाशाह बन चुके हैं, आम जनता त्रस्त है. किसानों ने फैसला किया है कि जल्द ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा जिसके लिए महापंचायत की जाएगी.

कांग्रेस राज में जनता आहत है

किसान नेता नेम सिंह फौजदार के अनुसार कांग्रेस राज में जनता आहत है, दुष्कर्म के मामले और अपराध बढ़ रहा है. इस सरकार के मंत्री और विधायक तानाशाह हो चुके हैं जो पुलिस की वर्दी का भी अपमान कर रहे हैं और महिलाओं का भी अपमान कर रहे हैं. जल्दी ही किसानों की महापंचायत का आयोजन होगा और सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.