जयपुर में धमाके करने निकले रतलाम के संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपूर। जयपुर में धमाके करने की साजिश रच रहे तीन संदिग्ध आतंकियों को जयपुर और चित्तौड़गढ़ की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 12 किलो आरडीएक्स और बम बनाने में उपयोग किया जाने वाला टाइमर बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आरोपित मध्य प्रदेश के रतलाम के रहने वाले हैं और इनके आतंकी संगठन से जुड़े होने की जानकारी मिली है, हालांकि फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार आतंकियों के एक दर्जन साथियों को रतलाम से हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
चित्तौड़गढ़ से 3 और रतलाम से भी 2 को लिया हिरासत में
राजस्थान पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की सूचना पर टोंक और चित्तौड़गढ़ से 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, वहीं दो संदिग्धों को मध्य प्रदेश की एटीएस टीम की मदद से रतलाम से हिरासत में लिया गया है। सभी आरोपितों को जयपुर लाया जा रहा है। इनसे पूछताछ की जा रही है कि इनका किस आतंकवादी गिरोह से संपर्क है, आतंकवादी माड्यूल की साजिश क्या थी और कौन-कौन आतंकवादी इस साजिश में सम्मिलित है। राजस्थान पुलिस ने इस कार्रवाई के बारे में एनआईए और आइबी को सूचना कर दी है।
रतलाम में ही सक्रिय है इनका संगठन
जानकारी के अनुसार ये तीनों आरोपी रतलाम में ही सक्रिय एक संगठन से जुड़े हुए हैं और फिलहाल हाईकोर्ट से जमानत पर चल रहे हैं। इनका संगठन कट्टरपंथी विचारधारा को फैलाने का काम करता है। पिछले 2 साल से स्लीपर सेल के तौर पर राजस्थान-एमपी बार्डर रतलाम और निम्बाहेड़ा में काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि इनके संगठन से 40-45 लोग जुड़े हैं।
उदयपुर एटीएस एडिशन एसपी अनंत कुमार ने बताया कि निम्बाहेड़ा में पुलिस ने बुधवार रात नाकाबंदी कर बोलेरो कार सवार 3 आरोपित रतलाम निवासी शैफुल्ला, जुबेर और अल्तमस को गिरफ्तार किया है, आरोपितों की बोलेरो गाड़ी से 4 पैकेट में भरा 12 किलो विस्फोटक पदार्थ (पाउडरनुमा), 3 आरपेड घड़ी, 3 कनेक्टर मय वायर, प्लास्टिक शीशी में रखे छह छोटो बल्ब और वायर सहित अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।
जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की रची साजिश
प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा कस्बे में जयपुर और चित्तौड़गढ़ की पुलिस संयुक्त रूप से नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान मध्य प्रदेश से आ रही एक कार को रोककर पूछताछ की गई। जिसमें तीन युवक सवार थे, पुलिस की पूछताछ से तीनों युवक डर गए। जब उनकी कार की तलाशी ली गई तो पुलिस को बम बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री मिली। हिरासत में लिए जाने के बाद पूछताछ में तीनों युवकों के संदिग्ध आतंकवादी होने का पता चला। पूछताछ में पता चला कि तीनों ने जयपुर में सिलसिलेवार बम धमाकों को अंजाम देने की साजिश रची थी। जिसमें उसके अन्य दोस्त भी शामिल हैं। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि ये निम्बाहेड़ा में बम बनाकर जयपुर में तीन जगह ब्लास्ट करने के लिए दूसरे गिरोह को देने वाला थे। लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस की गिरफ्त में आ गए। उदयपुर और जयपुर एटीएस की टीमें उससे पूछताछ में जुटी हैं।