Print

भारत में खत्म हो सकता है दो SIM कार्ड का चलन

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in ताजा खबर

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। जल्द ही रिचार्ज प्लान्स के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. हाल में एयरटेल ने इसका टीजर ड्रॉप कर दिया है. एयरटेल के बाद जियो और Vi भी पिछले साल की तरह रिचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ा सकते हैं. वहीं भारत में अब यूजर्स के पास ज्यादा टेलीकॉम कंपनियों के ऑप्शन नहीं हैं. ऐसे में आपको लगभग एक जैसे रिचार्ज प्लान मिलते हैं.

डुअल सिम या सेकेंडरी सिम की शुरुआत की वजह क्या थी? सस्ती टेलीकॉम सर्विसेस के लिए किसी वक्त यूजर्स एक से ज्यादा सिम रखते थे. उस वक्त किसी सिम को एक्टिव रखने के लिए हर महीने रिचार्ज कराने की मजबूरी नहीं थी. हालांकि अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं और आने वाले समय में दो सिम रखने का चलन खत्म हो जाएगा इसकी वजह है सीमित टेलीकॉम प्लेयर्स और उनके रिचार्ज प्लान्स की कीमत. जल्द ही टेलीकॉम कंपनियां अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर सकती साथ ही यूजर्स के लिए सेकेंडरी सिम को एक्टिव रखना महंगा हो जाएगा. अगर ऐसा होता है, तो धीरे-धीरे सेकेंडरी सिम का चलन खत्म हो सकता है.

मिनिमम रिचार्ज प्लान का टीजर

पिछले साल नवंबर दिसंबर में ही टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया था. इस साल भी ऐसा ही होने की उम्मीद है और एयरटेल ने इसके संकेत भी दिए हैं. हाल में ही एयरटेल ने दो सर्किल में अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान्स को महंगा कर दिया है.

पहले जहां मिनिमम रिचार्ज के लिए यूजर्स को 99 रुपये खर्च करने होते थे, अब इन सर्किल में 155 रुपये खर्च करने होते हैं. कंपनी ने लगभग 57 परसेंट का इजाफा किया है.