पिंकसिटी प्रेस क्लब के चिकित्सा शिविर में 153 क्लब सदस्यों ने उठाया लाभ

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर(आशा पटेल) 04 जून। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से क्लब सदस्यों एवं उनके परिजनों के लिए शनिवार को फिजियोथैरेपी, आर्थोपेडिक एवं होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 153 सदस्यों एवं परिजनों ने चिकित्सा सेवा का लाभ उठाया। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा कि पत्रकार एवं उनके परिजनों के लिए इस तरह के शिविर निरंतर आयोजित किए जाएंगे। चिकित्सकों ने शिविर में उत्कृष्ट सेवाएं दी। इधर क्लब में चौथे दिन भी बाल अभिरूचि शिविर जारी रहा। शिविर में बच्चें पूर्ण मनोयोग से योग, डांस, मार्शल आर्ट, संगीत, ड्राईंग, कथक, राजस्थानी लोकनृत्य, संगीत, मेहन्दी, क्राफ्ट आदि विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने बताया कि शिव फिजियोथैरेपी क्लिनिक के डॉ. दिनेश सामोता, डॉ. आशीष एवं डॉ. कौशिकी की टीम ने शिविर में हड्डी और जोड़ो से संबंधित उपचार, कमर का दर्द, गर्दन का दर्द, घुटनों का दर्द, हाथ पैरों में जकड़न, पैर में झनझनाहट, सूनापन, पोस्ट ऑपरेटिव कंडीशन, लिगामेंट टियर का उपचार किया सदस्यों की निःशु