Print

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में 'वेदना (दर्द) निवारण शिविर' 14 अक्टूबर से

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—4 on . Posted in चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समाचार

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा संस्थान परिसर में धनतेरस यानी आयुर्वेद दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय '' नि:शुल्क वेदना(दर्द)निवारण शिविर'' का आयोजन दिनांक 14 से 16 अक्टूबर 2017 के बीच किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न रोगों में होने वाले दर्द से राहत के सम्बंध में परामर्श दिया जायेगा। शिविर में पंचकर्म शल्यतंत्र एवं शालाक्यतंत्र आदि विभागों द्वारा विविध व्याधियों जैसे—आमवात,संधिवात,कटीशूल,ग्रीवाशूल,कंधे का दर्द,सिरदर्द,नेत्रशूल,कर्णशूल,दन्तशूल आदि विभिन्न रोगों में होने वाले दर्द का निवारण मर्म चिकित्सा,अग्निकर्म,सिरावेध,कटिबस्ती,ग्रीवाबस्ती,नस्य,शिरोलेप,शिरोपिचू, पिंडी,कर्णपूरण,गंडूष आदि चिकित्सा प्रणाली जैसी आयुर्वेद में वर्णित विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से सुझाया जायेगा। मीडिया प्रभारी डॉ.सी.एल.यादव के अनुसार 16 अक्टूबर को संस्थान के सभागार में विभिन्न वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों,अधिवक्ताओं एवं प्रोफेसरों के लिए आधुनिक जीवनशैली से उत्पन्न तनाव को कम करने के उपाय पर एक विशिष्ठ व्याख्यान भी आयोजित किया जायेगा। संस्थान निदेशक प्रो.सजीव शर्मा के अनुसार शिविर 14 से 16 अक्टूबर तक प्रात: 9 से सांय 4 बजे तक चलेगा। शिविर का समापन धनतेरस को यानी 17 अक्टूबर को भगवान धनवन्तरी की पूजा के साथ होगा। प्रो.शर्मा ने बताया कि इसी दिन संस्थान में सांयकालीन ओपीडी का भी शुभारम्भ किया जायेगा जिसका समय प्रतिदिन 3 से 5 बजे के बीच रहेगा।