Print

राजस्थान युवा यादव महासभा का 11 वां रक्तदान शिविर सम्पन्न

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—4 on . Posted in चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समाचार

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। राजस्थान युवा यादव महासभा का 11 वां रक्तदान शिविर गांधी पथ वैशाली नगर स्थित जानकी पैरेडाईज में सम्पन्न हुआ। महात्मा गाँधी हॉस्पीटल के चिकित्सकीय सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में हजारों की संख्या में युवा एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के दौरान राजस्थान युवा यादव महासभा के अध्यक्ष महेन्द्र यादव ने रक्तदान करने वाले तथा कार्यक्रम में सहयोग देने वाले अतिथियों का स्मृति चिह्न देकर आभार प्रकट किया। शिविर में करीब 1000 यूनिट रक्त एकत्र होने की जानकारी मिली है।