Print

मतदान करने वालों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श की अनूठी पहल

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—1 on . Posted in चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समाचार

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। प्राईवेट हॉस्पीटल एण्ड नर्सिंग सोसायटी द्वारा नागरिकों को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की गई है। सोसायटी के सचिव डॉ विजय कपूर के अनुसार इस पहल के अन्तर्गत जयपुर के 101 निजी अस्पतालों में उन लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराया जायेगा जो कि मतदान का प्रमाण यानी अंगुली पर स्याही का निशान दिखायेगा। सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ.संजय आर्य के अनुसार यह सुविधा केवल मतदान तिथि यानी 7 दिसम्बर को नियत आउटडोर समय पर उपलब्ध कराई जायेगी। डॉ. विजय कपूर के अनुसार लोकतंत्र के इस महापर्व व महायज्ञ में जयपुर के चिकित्सक समुदाय की ओर से सामाजिक सरोकारों के निर्वहन की कड़ी में यह एक शुरूआत है जिसे आने वाले समय में और भी व्यापक स्तर पर जारी रखने का प्रयास किया जायेगा। अस्पतालों की सूची की जानकारी सोसायटी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0141—2176386 से प्राप्त की जा सकती है।