जगतपुरा में जल वितरण केन्द्र का शुभारम्भ
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव)। जगतपुरा के प्रहलादपुरा ग्राम में निजी कम्पनी बॉश नें एक जल वितरण केन्द्र का शुभारम्भ किया। 1 अगस्त 2019 को आरम्भ इस केन्द्र का उद्घाटन उप जिला कलेक्टर (जयपुर शहर) जगत राजेश्वर द्वारा किया गया। इस जल वितरण केन्द्र से जनता को शुद्ध फ्लोराइड मुक्त जल उपलब्ध कराया जायेगा । यहाँ ग्रामीणों को जल एटीएम की सुविधा दी जायेगी। यह केन्द्र 'नो प्रोफिट नो लॉस' के सिद्धांत पर चलाया जायेगा जिसमें 20 पैसे प्रति लीटर की दर से 20 लीटर की कैन मात्र 4 रूपये में उपलब्ध कराई जायेगी। इस केन्द्र से जगतपुरा क्षेत्र में लोगों को फ्लोराइड युक्त पानी से होने वाले रोगों खासकर हड्डियों के दर्द से राहत मिलेगी। जल वितरण केन्द्र के उद्घाटन के अवसर पर जेएनयू अस्पताल एवं आनंद आई हॉस्पिटल के चिकित्सकों के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में मरीजों को चर्म रोग, स्त्री रोग,बाल रोग,दंत रोग,नेत्र रोग,बीपी,शुगर आदि के संबंध में परामर्श व जांच की व्यवस्था के साथ ही नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया। शिविर में करीब 250 लोगों ने चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ उठाया।