राज्य में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के आये अच्छे दिन
जयपुर। राज्य विधान सभा के मानसूत्र सत्र में देषीय चिकित्सा पद्धति अधिनियम 2015 मे पारित होने के उपलक्ष्य में स्वायोप्रास (राजस्थान राज्य के 45 योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालयों का संगठन) द्वारा चिकित्सा मंत्री श्रीमान राजेन्द्र सिंह राठौड का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर राठौड ने कहा कि राज्य में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के विकास की अपार संभावनाएं है। राज्य सरकार इसके उत्थान के लिए हर संभव प्रसास कर रही है। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा 2015-16 के अनुसार 10 योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्रो के भवन निर्माण करवायें जायेंगे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य कल्याण योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंकेष सिंह ने चिकित्सा मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस विधेयक के पारित हो जाने से निष्चित रूप से योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के अच्छे दिन आ गये है।
डॉ. एकलव्य बोहरा ने राजस्थान राज्य में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के इन्फ्रास्टक्चर का तुलनात्मक अध्ययन अन्य प्रदेषों से कर बताया कि हमने अन्य प्रदेषों से काफी वर्षो बाद इस एक्ट को पारित किया है अतः हमे अब राजस्थान में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के विकास के लिए रफ्तार से कार्य करना होगा।
इस अवसर पर डॉ. हरि सिंह सोलंकी ने स्वायोप्रास संस्था का परिचय व मंच संचालन किया।