Print

अब WhatsApp ग्रुप में कर पाएंगे प्राइवेट रिप्लाई, लॉन्च हुआ नया फीचर

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in अवर्गीकृत समाचार

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स अपडेट कर रहा है. कंपनी ने स्टीकर फीचर रोलआउट करने के बाद अब प्राइवेट रिप्लाई फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के जरिए यूजर्स ग्रुप चैट में प्राइवेट रिप्लाई कर सकेंगे.इस फीचर के जरिए आप ग्रुप चैट में बिना किसी दूसरे यूजर के जानकारी के ग्रुप में एक यूजर को रिप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी मैसेज को वॉट्सऐप ग्रुप में देखने के लिए तीन डॉट पर क्लिक कर सकते हैं और प्राइवेट रिप्लाई ऑप्शन को देख सकते हैं. प्राइवेट रिप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सेंडर के चैट विंडो में मैसेज ओपन हो जाएगा. यह फीचर रिप्लाई फीचर की तरह ही काम करेगा.

ऐसे कर सकते हैं इस फीचर का इस्तेमाल

सबसे पहले ग्रुप चैट को ओपन करें और फिर सेंडर के मैसेज को चुनें जिसे आप रिप्लाई करना चाहते हैं. इसके बाद तीन डॉट पर क्लिक करें और फिर आप आसानी से प्राइवेट में रिप्लाई कर पाएंगे. बता दें कि वॉट्सऐप का यह प्राइवेट रिप्लाई फीचर फीचर वर्जन 2.18.335 पर उपलब्ध है.