Print

सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कम्पैशन द्वारा “युथ समिट फॉर ह्यूमन फ्रटर्निटी एंड कम्पैशन“

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in प्रेस कॉन्फ्रेंस/प्रेस नोट समाचार

सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कम्पैशन द्वारा  “युथ समिट फॉर ह्यूमन फ्रटर्निटी एंड कम्पैशन“

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज ( आशा पटेल) जयपुर। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के नेतृत्व में सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कम्पैशन (एसएमजीसी), ज़ायद अवार्ड फॉर ह्यूमन फ्रटर्निटी के सहयोग से, अपने पहले युवा शिखर सम्मेलन “युथ समिट फॉर ह्यूमन फ्रटर्निटी एंड कम्पैशन“ की मेजबानी के लिए तैयार है, जिसका आयोजन विराटनगर, राजस्थान में 30 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक होगा।

इस शिखर सम्मेलन में भारत और दुनिया भर से 600 युवा नेताओं के साथ-साथ जायद पुरस्कार से सम्मानित समाज के सभी क्षेत्रों से आनेवाले गणमान्य लोग भाग लेंगे। वे समाज में करुणा की भावना के महत्व और दुनिया भर में इसे बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा करेंगे।

सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख नेताओं में 2011 के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता लेमाह गॉबी, जिन्होंने 2003 में लाइबेरिया के गृह युद्ध को समाप्त करने के लिए ईसाई और मुस्लिम महिलाओं को एकजुट किया था; जायद पुरस्कार प्राप्तकर्ता और ’मामा शम्सा’ के नाम से विख्यात, शम्सा अबुबकर फादिल, जिनके अग्रणी अभियान ने 1000 से अधिक केन्याई

Print

शहीद ए आज़म भगत सिंह की जयंती पर भारत सेवा संस्थान द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in प्रेस कॉन्फ्रेंस/प्रेस नोट समाचार

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज ( आशा पटेल) जयपुर। शहीद ए आज़म “भगत सिंह“ की जयंती पर आज ’भारत सेवा संस्थान’ द्वारा भगत सिंह पार्क राजा पार्क जयपुर में, पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया! इस अवसर पर संस्था के सचिव गिरधारी सिंह बाफना ने बताया की संस्था द्वारा हर वर्ष जयपुर के राजा पार्क स्थित ईसी भगत सिंह पार्क में भगत सिंह की जयंती मनाई जाती है, साथ ही हर वर्ग हर उम्र का व्यक्ति इसमें बड़े ही जोश.. उत्साह के साथ भगत सिंह के किस्सों को याद करते हैं और उन्हें नमन करते हैं।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता विचार व्यास , गांधी वादी कुसुम जैन व क्रांतिकारी भगत सिंह के अनेक दीवाने वअन्य लोगों ने भाग लिया।

Print

राजस्थान के दलितों ने जारी किया दलित घोषणा पत्र !

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in प्रेस कॉन्फ्रेंस/प्रेस नोट समाचार

 राजस्थान के दलितों ने जारी किया दलित घोषणा पत्र !

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज ( आशा पटेल) जयपुर। राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के संगठनों ने आज आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर “राजस्थान के अनुसूचित जाति वर्ग का जयपुर घोषणा पत्र-2023” जारी किया। राज्य भर से आई दलित महिलाओं के एक पैनल ने सुमन देवठिया और कांता सिंह के नेतृत्व में इसे जारी किया. अनुसूचित जाति अधिकार अभियान के संयोजक पूर्व पुलिस महानिरीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि राजस्थान के 18% अनुसूचित जाति की आबादी के मुद्दों को लेकर दलित घोषणा पत्र बनाया गया तथा उस मसौदे को लेकर राज्य भर में एक माह तक सामाजिक न्याय यात्रा निकाली गई जिसने पचास जिलों के 100 स्थानों पर जन संवादों के ज़रिये विस्तृत विचार विमर्श के बाद यह घोषणा पत्र तैयार किया है जिसे आज जारी किया गया.

अनुसूचित जाति अधिकार अभियान राजस्थान द्वारा इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में आयोजित जन मंच के दौरान राजनीतिक दलों के साथ संवाद भी किया गया.इसमें कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के सदस्य एवं युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष रणदीप

Print

एचसीजी केंसर सेंटर में अत्याधुनिक एलेक्टा हार्मनी प्रो रेडियोथेरेपी प्लेटफॉर्म की शुरुआत

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in प्रेस कॉन्फ्रेंस/प्रेस नोट समाचार

एचसीजी केंसर सेंटर में अत्याधुनिक एलेक्टा हार्मनी प्रो रेडियोथेरेपी प्लेटफॉर्म की शुरुआत

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज ( आशा पटेल) जयपुर। कैंसर उपचार से जुड़े अग्रणी अस्पतालों में से एक एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर में आज एलेक्टा हार्मनी प्रो रेडियोथेरेपी प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया गया। यह तकनीक कैंसर के इलाज के लिए उत्तर भारत में अपनी तरह की पहली व सबसे उन्नत चिकित्सा प्रणाली है। इस अत्याधुनिक तकनीक का उद्घाटन हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लि के सीईओ राज गोरे और शिप्रा विक्रम, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, आरजीएचएस ने किया। इस मौके पर उनके साथ डॉ. भरत गढ़वी, रीजनल डायरेक्टर, एचसीजी, भरत राजपुरोहित, सीओओ, एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर, चिकित्सक व एचसीजी स्टॉफ भी मौजूद रहे।

कैंसर के खिलाफ जंग में एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर सदैव अग्रणी रहने वाले चिकित्सा संस्थानों में से एक रहा है। यहां उपचार के लिए अत्यधिक कुशल विशेषज्ञों की विशेषज्ञता व अनुभव मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। ऐसे में एलेक्टा हार्मनी प्रो की तकनीक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑन्कोलॉजी के उपचार में कारगर साबित हुई है। एलेक्टा हार्मनी प्रो रेडियोथेरेपी प्लेटफ़ॉर्म को खास तरीके से डिजाइन क

Print

भारतीय डाक विभाग राजस्थान परिमण्डल की राज्यस्तरीय डाक प्रदर्शनी ‘‘राजपेक्स सम्पन्न

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in प्रेस कॉन्फ्रेंस/प्रेस नोट समाचार

भारतीय डाक विभाग राजस्थान परिमण्डल की राज्यस्तरीय डाक प्रदर्शनी ‘‘राजपेक्स सम्पन्न

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज ( आशा पटेल) जयपुर। राजपैक्स डाक प्रदर्शनी का समापन आज जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्मिता कुमार, अति. महानिदेशक, भारतीय डाक विभाग एवं विशिष्ट अतिथि मंजू कुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान परिमण्डल, जयपुर रही। कार्यक्रम के शुरूआत में नवोदित फिलैटलिस्ट अद्विति ने ओडिशी डांस की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इसके बार राजस्थान संगीत संस्थान की ओर से कई शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को रोमांचित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि स्मिता कुमार, अति.महानिदेशक ने भारतीय डाक विभाग राजस्थान परिमण्डल को इतने शानदार आयोजन के लिए बधाई देते हुए फिलैटली को सभी को अपनाने की अपील की।

इसके बाद राजपेक्स-2023 की पूर्व तैयारियों के दौरान आयोजित की गई ‘‘वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता’’ के विजेताओं की घोषणा की गई जिसमें पहले स्थान पर भारतीय विद्याभवन, विद्याश्रम स्कूल, केएम मुंशी मार्ग, जयपुर (प्रिशा वर्मा, कृतिका शुक्ला, भविशा बोहरा, मनस्वी, शैलजा जोरवाल), दूसरे स्थान पर द पैलेस स्कूल, जयपुर (धृति कोटावा