Print

जयपुर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट प्रालि से वसूले 1489763 रू बकाया

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in प्रेस कॉन्फ्रेंस/प्रेस नोट समाचार

जयपुर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट प्रालि से वसूले 1489763 रू बकाया

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज, जयपुर (आशा पटेल)। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त महेन्द्र सोनी के प्रयासों से जयपुर इन्टरनेषनल एयरपोर्ट प्रा लि ने अपनी सम्पत्ति का स्वकर निर्धारण करते हुए अपने निर्मित रनवे क्षेत्र टर्मिनल 1 टर्मिनल 2 का बकाया नगरीय विकास कर राषि 1 करोड़ 48 लाख 09 हजार 763 रूपये सोमवार को आर.टी.जी.एस के माध्यम से निगम कोष में जमा करवाये।

सोनी ने व्यक्तिषः समझाईष कर जयपुर इन्टरनेषनल एयरपोर्ट प्राईवेट लिमिटेड से अनुरोध किया जिसके तहत बकाया नगरीय विकास कर जमा करवाया गया। सोनी ने बताया कि उक्त संस्था से प्रेरित होकर अन्य सम्पत्तिधारकों को भी बकाया नगरीय विकास कर निगम कोष में जमा करवाकर जयपुर के विकास में भागीदार बनना चाहिए।

नगर निगम ग्रेटर की टीम द्वारा प्रतिदिन मिषन मोड पर कार्य करते हुए बकाया नगरीय विकास कर एवं पंजीयन शुल्क वसूली हेतु सम्पत्तिधारकों एवं विवाह स्थल चालकों पर कुर्की की कार्यवाही की जाकर एवं शुल्क राषि वसूल की जा रही है। सोमवार को भी जगतपुरा जोन, मालवीय नगर जोन, सांगानेर जोन कार्यालय द्वारा बकाया नगरीय विकास कर सम्पत्तिधारक

Print

खादी एवं ग्रामोद्योग सम्मेलन का आपदा प्रबंधन मंत्री ने किया उद्घाटन

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in प्रेस कॉन्फ्रेंस/प्रेस नोट समाचार

खादी एवं ग्रामोद्योग सम्मेलन का आपदा प्रबंधन मंत्री ने किया उद्घाटन

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज, जयपुर (आशा पटेल)। शांति और अहिंसा विभाग का दो दिवसीय राष्ट्र स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग सम्मेलन बीकानेर के डागा पैलेस में आज प्रारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल थे। उन्होंने कहा कि खादी महज वस्त्र या उत्पाद नहीं, यह एक विचारधारा है। देश की आजादी में इसका महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने कहा कि आज भी महात्मा गांधी और उनके सिद्धांत बेहद प्रासंगिक हैं। आज पूरी दुनिया ने उनके सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों को माना और समझा है।

मेघवाल ने कहा कि आमजन, खादी को प्रोत्साहित करने के साथ महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर जैसे महापुरुषों के सिद्धांतों को पढ़ें और इनका अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए देश का पहला शांति और अहिंसा विभाग राजस्थान में स्थापित किया है एवं इस विभाग के माध्यम से समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से देश के विभि

Print

स्कूली छात्र-छात्राओं के समूह को अब एक रु में मिल सकेगी चौपटियों में एंट्री

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in प्रेस कॉन्फ्रेंस/प्रेस नोट समाचार

स्कूली छात्र-छात्राओं के समूह को अब एक रु में मिल सकेगी चौपटियों में एंट्री

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज, जयपुर (आशा पटेल)। जयपुर की शान बन चुकी मानसरोवर और प्रताप नगर स्थित चौपाटियों में अब स्कूली छात्र-छात्राओं के समूह को केवल एक रुपए के शुल्क पर प्रातः 11 से अपरान्ह 4 बजे तक प्रवेश मिल सकेगा। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने सोमवार को मुख्यालय ’आवास भवन’ मैं चौपाटियों के संचालन एवं संधारण की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि मानसरोवर और प्रतापनगर की चौपाटियां जयपुर का हॉट डेस्टिनेशन बन चुकी हैं। स्कूल संचालकों की भारी मांग पर अब 12वीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं के समूह को केवल एक रुपए के न्यूनतम शुल्क पर प्रवेश मिल सकेगा।

अरोड़ा ने कहा कि स्कूल से समूह में 20 या 20 से अधिक छात्रों के समूह को चौपाटी पर आने से पूर्व संपर्क कर अग्रिम सूचना देनी होगी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में बच्चों के आकर्षण के लिए कुछ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए जल्द ही किड्स एरेना भी विकसित किया जाएगा, जहां बच्चों के खेल और मनोरंजन की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने अधिकारियों को चौपाटियों

Print

आवासन मंडल की 17 शहरों की 27आवासीय व व्यवसायिक योजना में 4500 आवास व 132 शोरूमों से जुड़ी योजनाओं हेतु 31 मार्च तक आवेदन

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in प्रेस कॉन्फ्रेंस/प्रेस नोट समाचार

आवासन मंडल की 17 शहरों की 27आवासीय व व्यवसायिक योजना में 4500 आवास व 132 शोरूमों से जुड़ी योजनाओं हेतु 31 मार्च तक आवेदन

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज, जयपुर (आशा पटेल)। प्रदेश के 14 जिलों के 17 शहरों में 4500 से ज्यादा फ्लैट-विलाज के लिए विभिन्न आवासीय एवं एक व्यावसायिक योजनाओं के आवेदन के लिए 4 दिन शेष रह गए है। आवेदक 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने 1 मार्च को ‘हमारा प्रयास, सबको आवास‘ की थीम को मजबूत करते हुए मंडल की महत्वपूर्ण आवासीय योजनाओं को लॉन्च किया था। अब तक सभी योजनाओं में भारी संख्या में आमजन ने आवेदन किया है।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि सभी शहरों से आमजन योजनाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए आवेदन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मंशा आमजन को गुणवत्तायुक्त आवास उपलब्ध कराना है। इसके लिए मंडल स्तर पर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार भी करवाया जा रहा है।श्री अरोड़ा ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के तहत जयपुर के प्रताप नगर में 132 शोरूम वाली ग्रीनवुड शॉपिंग आर्केड व्यावसयिक योजना सहित प्रताप नगर सेक्टर 22, 23, 26 और 28 में कुल 1332 और जोधपुर के बड़ली में 1090, चौपासनी में 288,अजमेर के ब्यावर में 57, उदयपुर के

Print

आईआईएम उदयपुर ने अपने 11वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में दी 398 छात्रों को एमबीए की डिग्री

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in प्रेस कॉन्फ्रेंस/प्रेस नोट समाचार

आईआईएम उदयपुर ने अपने 11वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में दी 398 छात्रों को एमबीए की डिग्री

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज, जयपुर (आशा पटेल)। भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर ने अपने 11वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में दो वर्षीय एमबीए (बैच 2021-23) और ग्लोबल सप्लाई चैन मैनेजमेंट और डिजिटल एंटरप्राइज मैनेजमेंट (बैच 2022-23) में एक वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए को एमबीए की डिग्री प्रदान की। एक छात्रा को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की उपाधि से सम्मानित किया गया। आईआईएम उदयपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष पंकज पटेल ने दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की। दीक्षांत भाषण बंधन बैंक के एमडी और सीईओ चंद्र शेखर घोष द्वारा दिया गया, जो दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि थे और समापन भाषण आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रोफेसर अशोक बनर्जी ने दिया। दीक्षांत समारोह में स्नातक बैच के माता-पिता और रिश्तेदारों के अलावा आईआईएम उदयपुर के संकाय और कर्मचारियों ने भाग लिया ।

11वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में, कुल 398 छात्रों ने स्नातक की उपाधि प्राप्त की, जिसमें एक पीएचडी छात्रा, दो वर्षीय एमबीए के 303 छात्र और एक वर्षीय एमबीए ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट और एक वर्षीय एमबीए डिजिटल