जयपुर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट प्रालि से वसूले 1489763 रू बकाया

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज, जयपुर (आशा पटेल)। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त महेन्द्र सोनी के प्रयासों से जयपुर इन्टरनेषनल एयरपोर्ट प्रा लि ने अपनी सम्पत्ति का स्वकर निर्धारण करते हुए अपने निर्मित रनवे क्षेत्र टर्मिनल 1 टर्मिनल 2 का बकाया नगरीय विकास कर राषि 1 करोड़ 48 लाख 09 हजार 763 रूपये सोमवार को आर.टी.जी.एस के माध्यम से निगम कोष में जमा करवाये।
सोनी ने व्यक्तिषः समझाईष कर जयपुर इन्टरनेषनल एयरपोर्ट प्राईवेट लिमिटेड से अनुरोध किया जिसके तहत बकाया नगरीय विकास कर जमा करवाया गया। सोनी ने बताया कि उक्त संस्था से प्रेरित होकर अन्य सम्पत्तिधारकों को भी बकाया नगरीय विकास कर निगम कोष में जमा करवाकर जयपुर के विकास में भागीदार बनना चाहिए।
नगर निगम ग्रेटर की टीम द्वारा प्रतिदिन मिषन मोड पर कार्य करते हुए बकाया नगरीय विकास कर एवं पंजीयन शुल्क वसूली हेतु सम्पत्तिधारकों एवं विवाह स्थल चालकों पर कुर्की की कार्यवाही की जाकर एवं शुल्क राषि वसूल की जा रही है। सोमवार को भी जगतपुरा जोन, मालवीय नगर जोन, सांगानेर जोन कार्यालय द्वारा बकाया नगरीय विकास कर सम्पत्तिधारक