नई सोच –नया राजस्थान के तहत होगा २३ २४ जुलाई को होगा प्रशिक्षण शिविर
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर(आशा पटेल)। नई सोच नया राजस्थान के तहत 23 और 24 जुलाई को न्यू लीडरशिप प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए राजस्थान पं दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच, एम्पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान और राजस्थान दुकानदार महासंघ ने संयुक्त फोरम तैयार किया है। इसके तहत होटल क्लार्क्स आमेर में 23 और 24 जुलाई को दो दिन तक 6 सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इन सत्रों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, चुनाव एक्सपर्ट प्रशांत किशोर , कई राज्यों के विधानसभा स्पीकर, राजनीतिक विश्लेषक, और वरिष्ठ पत्रकार संबोधित करेंगे। प्रशिक्षण के लिए प्रदेश की 2 सौ विधानसभा से दो- दो प्रतिनिधियों को चुना जा रहा है । पं दीनदयाल स्मृति मंच की संस्थापक मधु शर्मा का कहना है कि राजनीति में भाई- भतीजावाद, बाड़ाबंदी को खत्मकर सुचिता लाने के लिए नए ऊर्जावान लोगों को प्रशिक्षण देकर नया राजस्थान तैयार किया जाएगा। एम्पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष एनके जैन का कहना है कि वर्तमान राजनीति में जब तक प्रबुद्ध लोग आगे नहीं आएंगे तब तक राजनीति का स्तर ऊंचा नहीं हो सकता। हमारे ऊर्जावान युवा नया राजस्थान और नया देश बनाने में सक्षम है, हम इस शिविरसे ऐसे लोगों को भविष्य की राजनीति के लिए तैयार करेंगे।
राजस्थान दुकानदार महासंघ के अध्यक्ष किशोर टाक का कहना है कि राजस्थान में 10 लाख दुकानदार हैं,लेकिन राजनीति में उनका प्रतिनिधित्व करने वाला कोई नहीं है, इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से व्यापारियों को राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रशिक्षित लोग आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। प्रशिक्षण शिविर के लिए कोर कमेटी का गठन किया गया है जिसमें मधु शर्मा,डॉ . केएल जैन,किशोर टॉक, नरेन्द्र कुमार जैन,नीरज चतुर्वेदी,पवन गोयल, रवि जिन्दल, चंन्द्र प्रकाश सैनी, सुरेश केदावत, राजू अग्रवाल मंगोडीवाले, राजेन्द्र शर्मा (दौसा) महेश चौहान (अजमेर),बसन्त जैन, पप्पू प्रधान (अलवर) , नरेश वाधवानी (झालावाड़), , गोपाल गहलोत (बीकानेर), चेरी जैन, नरपत सांखला (जोधपुर), कमलेश सिंगोदिया (टोंक), शिराज़ खान, सुरेश झॅवर (चित्तौड) मंजु सैनी (शाहपुरा) को शामिल किया गया है।