Print

एनआरआई क्लब-21 के आवेदकों के लिए 25 को पोलो मैच और 1 अप्रेल को मीत ब्रदर्स की म्यूजिकल नाइट

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in प्रेस कॉन्फ्रेंस/प्रेस नोट समाचार

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (आशा पटेल)। जयपुर के ख्यातनाम एनआरआई क्लब-21 के आवेदकों के लिए 25 मार्च को रामबाग स्थित राजस्थान पोलो क्लब ग्राउंड पर शाम 4.30 बजे पोलो मैच और 1 अप्रेल को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बैंड मीत ब्रदर्स की म्यूजिकल नाइट करवाई जाएगी। आवासन आयुक्त और क्लब-21 के अध्यक्ष पवन अरोड़ा ने गुरुवार को मंडल मुख्यालय में क्लब की सदस्यता संबंधी और कार्यकारिणी समिति की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि 25 मार्च को रामबाग पोलो क्लब में राजस्थान पोलो ग्राउंड पर एनआरआई क्लब-21 और पोलो क्लब के बीच प्रदर्शन मैच खेला जाएगा। वहीं कई मशहूर फिल्मों में संगीत दे चुकी मीत ब्रदर्स की जोड़ी 1 अप्रेल को म्यूजिकल नाइट के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करेगी।

अरोड़ा ने बताया कि प्रताप नगर में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड और राज आंगन सोसाइटी द्वारा मिलकर विकसित किए जाने वाले एनआरआई क्लब-21 के प्रति आमजन ने गजब का उत्साह दिखाया है। 26 जनवरी से 15 मार्च तक 1000 से अधिक लोगों ने मेंबरशिप के लिए आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि क्लब को मेंबरशिप के पेटे 21 करोड़ से ज्यादा राशि प्राप्त हो चुकी है। अरोड़ा ने बताया कि प्राप्त 1000 आवेदकों में से लगभग 700 लोगों ने आवेदन शुल्क जमा करा दिया है, जबकि लगभग 300 आवेदक किसी भी तकनीकी समस्या के चलते शुल्क जमा नहीं करा सके हैं। ऐसे आवेदक 25 मार्च तक शुल्क जमा कराकर इन कार्यक्रमों का लुल्फ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि क्लब परिसर में हेल्पडेस्क 25 मार्च तक संचालित रहेगी।

आयुक्त ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर विकसित होने वाले एनआरआई क्लब में 25 कमरे बनाए जाएंगे, जहां स्पॉर्टस सुविधाओं के साथ, ऑल वेदर स्विमिंग पूल और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। निजी सहभागिता के आधार पर क्लब 21 को हल्दीघाटी रोड़ के कैरेज-वे को जोड़ते हुए सम्पर्क सड़क बनाई जाएगी तथा शेष भूमि पर आईलैण्ड विकसित कर सम्पूर्ण क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। एनआरआई क्लब 21 का अलग से प्रवेश व निकास द्वार बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि निजी सहभागिता के आधार पर ही यहां साजसज्जा, फर्नीचर्स सहित जरूरी सुविधाएं विकसित कर एनआरआई क्लब-21 को विकसित किया जाएगा। आयुक्त ने बताया कि आगामी 6 महीनों में क्लब में अल्फ्रेसको रेस्टोरेंट संचालित होने लगेगा और जल्द ही पूरा क्लब बनकर तैयार हो जाएगा।

बैठक में मंडल सचिव अल्पा चौधरी, वित्तीय सलाहकार संजय शर्मा, मुख्य अभियंता केसी मीणा, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर, राज आंगन सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष शेखर गर्ग, सचिव संजय हरपावत, निलेश गदिया सहित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।