Print

अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में ऑइल के दाम न्यूनतम केन्द्र चाहे तो 40 रू. ली में दे-खाचरियावास

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in प्रेस कॉन्फ्रेंस/प्रेस नोट समाचार

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज ( आशा पटेल) जयपुर । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की महंगाई से पूरा देश परेशान है। अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम बहुत कम हो गये हैं, इसके बावजूद भी भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं कर रही है। इससे लोगों में भारी आक्रोष व्याप्त है।

खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में झूठ, फरेब और धोखे की राजनीति करने वाले भाजपा नेता बडी-बडी बातें करते हैं लेकिन महंगाई पर कोई बात नहीं करना चाहते। अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल 90 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे कांग्रेस सरकार थी उस वक्त क्रूड ऑयल के दाम 138 डॉलर प्रति बैरल थे लेकिन फिर भी 2014 में कांग्रेस की सरकार 70 रू ली के नीचे पेट्रोल-डीजल बेच रही थी। अब जब क्रूड ऑयल के दाम 50 डॉलर प्रति बैरल कम हो गये हैं तो केन्द्र सरकार अपने बढ़ाये हुये टैक्स कम कर दे तो पेट्रोल-डीजल 40 रूपये ली तक आम जनता को मिल सकता है। केन्द्र सरकार ने स्पेशल एक्साईज ड्यूटी, एडिश नल एक्साईज ड्यूटी और सेस लगा कर राज्यों के अधिकार समाप्त कर दिये और एडिशनल एक्साईज डयूटी से राज्यों को कोई हिस्सा नहीं मिलता है, पूरा पैसा केन्द्र सरकार लेती है। केन्द्र सरकार लगभग 50 रूपये पेट्रोल-डीजल पर टैक्स वसूल कर रही है।

खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में 2014 में वसुंधरा जी की सरकार के समय जितना वैट था पेट्रोल-डीजल पर आज भी उतना ही वैट कांग्रेस सरकार के समय है। राजस्थान सरकार ने पेट्रोल- डीजल पर कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाया है, केन्द्र सरकार स्पेशल और एडिशनल टैक्स लगाकर जो वसूली कर रही है, उसी के कारण पेट्रोल-डीजल महंगा है, केन्द्र सरकार को तुरन्त प्रभाव से टैक्स खत्म करने चाहिये, जिससे पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सके।